शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2कच्चे आम या कच्ची कैरी
  2. 1/2 कपचीनी
  3. 1/2 चम्मचइलायची और दालचीनी का पाउडर
  4. 2 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कच्ची कैरी को छीलकर धोकर छोटे छोटे टुकड़ों मैं काट लें।

  2. 2

    जार मैं डालें 2 चम्मच पानी डालें और पीस लें।

  3. 3

    पैन मैं पिसी हुई कैरी का पेस्ट डालें चीनी डालकर मिलाएं।

  4. 4

    पलटे से चलाते हुए मिश्रण को गाढ़ा होने तक पकाये। अब इसमें दालचीनी और इलायची का पाउडर डालकर मिलायें।

  5. 5

    एक चम्मच से थोड़ा सा मिश्रण प्लेट में डालकर देखें अगर ये ठंडा होने के बाद जम रहा है तो बस गैस बंद कर दे। हमारा मैंगो जैम बनकर बिल्कुल तैयार है। हल्का ठंडा होने पर इसे एक बोल या हवाबंद डिब्बे मैं भर लें।

  6. 6

    और बिल्कुल ठंडा हो जाये तब फ्रिज मैं महीनों तक आप इसे स्टोर कर सकते हैं। घर पर बना हुआ मजेदार मेंगो जैम जब चाहे एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sanjana Agrawal
Sanjana Agrawal @cook_8937264
पर

Similar Recipes