कटहल इन नॉनवेज टेस्ट

Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992

#family
#lock
#week-3
मुझे नॉनवेज टेस्ट का कोई आइडिया नहीं है मैने कभी नहीं खाया,लेकिन मेरे हसबैंड को बहुत पसंद पसंद है और घर में बनता नहीं बाहर जा नहीं सकते लोकडाउन के कारण इसलिए में मीट मसाला डालकर वेज सब्जियों को नॉनवेज जैसा बनाने की कोशिश कर रही हूं।😊😊 और सबको पसंद आया है।

कटहल इन नॉनवेज टेस्ट

#family
#lock
#week-3
मुझे नॉनवेज टेस्ट का कोई आइडिया नहीं है मैने कभी नहीं खाया,लेकिन मेरे हसबैंड को बहुत पसंद पसंद है और घर में बनता नहीं बाहर जा नहीं सकते लोकडाउन के कारण इसलिए में मीट मसाला डालकर वेज सब्जियों को नॉनवेज जैसा बनाने की कोशिश कर रही हूं।😊😊 और सबको पसंद आया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 2प्याज़ की
  3. 3-4टमाटर
  4. 4-5हरी मिर्च
  5. 5-6कलियां लहसुन की
  6. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  7. जीरा,हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला, मीट मसाला और नमक
  8. तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कटहल को छोटे टुकड़ों में काट कर धो लें और छलनी में रख दें ताकि उसका पानी निकल जाए,अब कड़ाही में तेल गरम करके उसमें कटहल डालकर फ्राई करें।

  2. 2

    फ्राई करने के बाद एक्स्ट्रा तेल को निकाल लें,टमाटर हरी मिर्च लहसुन और अदरक का पेस्ट बनाकर तैयार कर लें।

  3. 3

    अब गरम तेल में मिलाकर जीरा और प्याज़ डालकर भूनें और फिर उसमें हल्दी और टमाटर वाला पेस्ट डालें और मिक्स करके तब तक पकाएं जब तक मसाला तेल ना छोड़ने लगे,अब इसमें फ्राई कटहल डालकर मिक्स करें और पानी डालकर पकाएं।अपनी पसंद के अनुसार हल्की तरीदार या सुखी सब्जी बनाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992
पर

कमैंट्स

Similar Recipes