बेडई विथ आलू की सब्जी (bedai with aloo ki sabzi recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur

#RF
#family
#lockdown
ये यू पी की फेमस डीस और स्ट्रीट फूड है जो यू पी के हर शहर में सुबह ब्रेकफास्ट में मिलता है और बहुत यम्मी होता है। इसमें गरम मसाला और हींग का फ्लेवर ज्यादा रहता है।

बेडई विथ आलू की सब्जी (bedai with aloo ki sabzi recipe in hindi)

#RF
#family
#lockdown
ये यू पी की फेमस डीस और स्ट्रीट फूड है जो यू पी के हर शहर में सुबह ब्रेकफास्ट में मिलता है और बहुत यम्मी होता है। इसमें गरम मसाला और हींग का फ्लेवर ज्यादा रहता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. पूरी के लिए--
  2. 1 कप व्हीट फ्लोर
  3. 3/4 कपमैदा
  4. 1/2 कपसूजी
  5. 1/4 कपबेसन
  6. 3 टेबल स्पूनतेल मोयन के लिए
  7. 1/2 टी स्पूननमक
  8. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए
  9. फॉर स्टफिंग---
  10. 1 कप उरद की दाल
  11. 3-4 टेबल स्पूनतेल
  12. 1 टी स्पूनसौंफ
  13. 1/2 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  16. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  17. स्वादानुसारसाल्ट
  18. 2 पिंचहींग
  19. आलू की सब्जी---
  20. 4 उबले हुए आलू
  21. 1/2 टी स्पूनजिंजर पेस्ट या कसा हुआ
  22. 2हरी मिर्च
  23. 1 टी स्पूनबेसन
  24. 1/4 टी स्पूनजीरा
  25. 1/4 टी स्पूनमेथी दाना
  26. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  27. 1 टी स्पूनरेड चिली पाउडर
  28. 1/2 टी स्पूनगरम मसाला
  29. 1/2 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  30. स्वादानुसारसाल्ट
  31. मसाला दही---
  32. 1 कप दही
  33. आवश्यकतानुसारब्लैक साल्ट, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,नमक, ड्राइ पुदीना

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    स्टफिंग-----सबसे पहले दाल को धोकर २ घंटे के लिए भिगो दें। उसके बाद मिक्सर में बिना पानी के पीस लें। कढ़ाही में तेल गरम करें,हींग,सौंफ, धनिया पाउडर, रेड चिली पाउडर डाले और पिसी हुई दाल भी डालें। अब नमक, गरम मसाला और अमचूर पाउडर डालकर दाल का कच्चा पन ख़तम होने तक सेके।

  2. 2

    पूरी का आटा---- आटा, मैदा, बेसन, सूजी में नमक और तेल डालकर अच्छे से मिलाए और पानी डालकर सेमी सॉफ्ट आटा लगाएं और १०-१५ मिनट के लिए ढक कर रख दें।

  3. 3

    आलू की सब्जी--- कढ़ाही में तेल गरम करके हींग, जीरा, मेथी दाना तड़काएं फिर जिंजर पेस्ट और हरी मिर्च भूनें,बेसन भी भूनें और सारे मसाले डालकर भूनें।१-२ स्पून पानी डालें आलू डालकर और पानी मिक्स करें नमक मिलाएं और उबलने दें।५-७ मिनट बाद गरम मसाला और अमचूर पाउडर मिक्स करें। हरा धनिया डाल दें।

  4. 4

    पूरी--- आटे की छोटी छोटी लोई लेकर थोड़ा सा फ्लैट करके दाल की स्टफिंग भरे और लोई को बंद करके बॉल्स बना लें।बेलन से पूरी जितना बड़ा बेले और तेल में क्रिस्पी होने तक तलें। बेड़ाई रेडी है।

  5. 5

    दही को बिना पानी के मथ कर सारे मसाले मिलाएं। मसाला दही तैयार है।

  6. 6

    अब एक थाली में बेडाई, दही, आलू की सब्जी असेंबल करके सर्व करें।

  7. 7

    एक्चुअली इसे ऐसे खाते हैं।

  8. 8

    आलू की सब्जी और दाल की स्टफिंग थोड़ी तीखी होती है तो आप अपने टेस्ट के अकॉर्डिंग मसाले डाल सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

कमैंट्स

Similar Recipes