जैन छोले और सूजी के भटूरे (jain chhole aur suji ke bhature recipe in hindi)

Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
Raipur
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. फॉर छोले---
  2. 1 कप छोले(काबुली चना)
  3. 1तेज पत्ता
  4. 2-3लोंग
  5. 3-4काली मिर्च
  6. 1बड़ी इलायची
  7. 2टमाटर
  8. 1/2 टी स्पूनजिंजर- चिली पेस्ट
  9. 1/2 टी स्पूनजीरा
  10. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  11. 1/2 टी स्पून धनिया पाउडर
  12. 1/2 टी स्पून रेड चिली पाउडर और गरम मसाला
  13. स्वादानुसारसाल्ट
  14. 2 टेबल स्पूनतेल
  15. पिंच ऑफ हींग
  16. 1/2लेमन जूस
  17. फॉर भटूरे---
  18. 1 1/2 कप सूजी
  19. 1/2 कपदही
  20. 1 टी स्पूनतेल(मोयन के लिए)
  21. स्वादानुसारसाल्ट
  22. जरूरत के अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले छोले को रात भर पानी में भिगोने के बाद कुकर में बड़ी इलायची, काली मिर्च और लौंग और नमक डालकर कुक कर लें।

  2. 2

    अब कढ़ाही में तेल गरम करके हींग जीरा और तेज़ पत्ता डाल दें। जिंजर चिली पेस्ट डालकर भूनें और टमाटर की प्युरी डाल कर ऑइल रीलिज होने तक सेकें।हल्दी, रेड चिली पाउडर, धनिया पाउडर डालें और छोलेे भी डालकर पानी आवश्यकतानुसार डालें।

  3. 3

    नमक मिलाएं और उबलने दें।जब अच्छे से बॉयल हो जाएं तब गरम मसाला और लेमन जूस मिलाकर हरा धनिया डालें।

  4. 4

    भटूरे---- सूजी मे नमक तेल और दही मिलाकर थोड़े पानी से नरम आटा गूंथ लें और आधे घंटे के लिए रख दें।

  5. 5

    अब सूजी फूल चुकी होगी। इसको फिर अच्छे से हाथों से मसल कर चिकना कर लें।

  6. 6

    अब लोई बनाकर बेलन से बेलें और तेल में तल कर निकाल लें। सूजी के भटूरे तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Parul Manish Jain
Parul Manish Jain @treatsgallery_
पर
Raipur

Similar Recipes