काजू मखाना सब्जी (Kaju makhana sabzi recipe in hindi)

Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
Alwar, Rajasthan

काजू मखाना सब्जी (Kaju makhana sabzi recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपमखाने
  2. 25काजू
  3. 1/2 कपतेल जिसमें हम काजू और मखाने तलेगे।
  4. ग्रेवी के लिये:
  5. 4 (250 ग्राम)टमाटर -
  6. 2हरी मिर्च -
  7. 2प्याज
  8. आवश्यकतानुसारकलिया लहसुन की
  9. 25काजू - आप मूंगफली भी ले सकते हैं।एक घंटे पानी में भिगोये।
  10. 2-3 टेबल स्पूनहरा धनिया - बारीक कटा हुआ
  11. 2 टेबल स्पूनतेल -
  12. 2 चम्मचदूध की मलाई
  13. 1 छोटी चम्मचअदरक पेस्ट -
  14. 1 छोटी चम्मचकसूरी मेथी -
  15. 1 पिंचहींग -
  16. 1/2 छोटी चम्मचजीरा -
  17. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला -
  18. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  19. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  20. 1 छोटी चम्मचधनिया पाउडर -
  21. 1 छोटी चम्मचनमक -

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    टमाटर को धोकर बड़े टुकड़ों में काट लीजिये, हरी मिर्च डंठल हटा कर धो लीजिये. टमाटर हरी मिर्च को मिक्सर जार में डाल लीजिये, भीगे हुये काजू भी इनके साथ में ही डाल दीजिये और सारी चीजों को बारीक पीस लीजिये.

  2. 2

    इसी प्रकार प्याज अदरक और लहसुन का पेस्ट बना लें।

  3. 3

    ग्रेवी के लिये मसाला भून लीजिये, पैन गरम कीजिये और पैन में तेल डाल दीजिये, तेल गरम होने पर जीरा डाल दीजिये, जीरा भुनने पर हींग डाल दीजिये, प्याज अदरक और लहसुन का पेस्ट डाल दें।

  4. 4

    अब हल्दी पाउडर, कसूरी मेथी और धनियां पाउडर डाल कर मसाले को थोड़ा सा भून लीजिये. अब पिसा हुआ टमाटर डाल दीजिये, ओर अब मलाई डाल दें।लालमिर्च पाउडर भी डाल दीजिये और मसाले को मीडियम आग पर तब तक भूनिये जब तक कि उसके ऊपर तेल न तैरने लगे.

  5. 5

    जब तक मसाला भुनता है तब तक दूसरे गैस पर काजू और मखाने तल कर तैयार कर लीजिये. दूसरी कढ़ाई में तेल डालकर गरम कीजिये, मीडियम गरम तेल में काजू डालकर हल्का ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये. अब थोड़े थोड़े मखाने डालकर हल्के ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये, सारे मखाने तल कर तैयार कर लीजिये.

  6. 6

    मसाले को बीच बीच में चलाते हुये भून कर तैयार कर लीजिये, मसाले से तेल अलग होने लगा है, मसाला भुन गया है. भुने मसाले में 1 कप पानी डाल दीजिये, नमक, गरम मसाला और थोड़ा सा हरा धनियां डालकर मिला दीजिये.

  7. 7

    ग्रेवी में उबाल आने के बाद, भुने मखाने और काजू डालकर मिला दीजिये, सब्जी को ढककर 3-4 मिनिट तक धीमी गैस पर पकने दीजिये, ताकि काजू और मखाने के अन्दर सारे मसाले जज्ब हो जायें.

  8. 8

    मखाना काजू सब्जी तैयार, आप इसे रोटी पराठा या चावल के साथ सर्व करें यह बहुत स्वादिष्ट लगती हैं।

  9. 9

    सुझाव- यदि आपको सब्जी गाड़ी रखनी है तो आप पानी की मात्रा को कम कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nagpal
Priya Nagpal @food_fantasy
पर
Alwar, Rajasthan
मै एक टीचर हूं मुझे टाइम बहुत कम मिलता हैं लेकिन मुझे जितना भी टाइम मिलता हैं उसमें मै कुछ नया बनाने का ट्राय करती हैं और अपने परिवार को खिलाती हैं
और पढ़ें

Similar Recipes