मुरमुरे का नमकीन

Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 किलोमुरमुरे
  2. 1 कपपीन्यूट्स (मूंगफली के दाने)
  3. 1 कपमक्का फ्लेक्स
  4. 2.50 ग्रामबेसन भुजिया सेव
  5. 2 कपपेपर पोहा
  6. 1/2 कपकरीपत्ता कटा हुआ
  7. 1प्याज़ कटा हुआ
  8. 2हरी मिर्च कटी हुई
  9. नमक स्वादानुसार
  10. 1 स्पूनराई
  11. 1 स्पूनहल्दी
  12. 1 स्पूनचीनी का बूरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मुरमुरे का नमकीन बनाने के लिए मुरमुरे को हल्की आंच पर चलाते रहे पोहां को भी हल्की आंच पर भूनें कलर चेज नहीं होना चाहिए कड़ाही में ऑयल गरम कर मूंगफली को फ्राई करें करी पत्ता हरी मिर्ची को काट ले

  2. 2

    एक प्याज बारीक काट लें कड़ाही में तेल डालें और राई को चटका के हरी मिर्च,करिंपत्ता,प्याज़ सबको को भून लें नमक,हल्दी मिक्स करें मुरमुरे, मूंगफली,मक्का फ्लेक्स,पोहा सबको हल्का फ्राई करके बेसन भुजिया सेव भी मिला दे हल्की आंच पर सबको चलाते जाए चीनी का बूरा भी मिक्स केंद्र

  3. 3

    हमारा मुरमुरे का नमकीन तैयार है जब ठंडा हो जाए तो एयर टाईट जार में भर दे ये खाने में जि तना स्वादिष्ट है उतना ही पौष्टिक है और खाने में बहुत ही लाइट होता है

  4. 4

    अब हमारा मुरमुरे का नमकीन ठंडा हो गया है हम इसे एक एयर टाईट जार में भर देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Veena Chopra
Veena Chopra @veena31
पर

Similar Recipes