सूजी खोया मिक्स काला जामुन (Suji khoya mix kala jamun recipe in hindi)

Priya Sharma
Priya Sharma @cook_17497877
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
20 सर्विंग
  1. 2 कप (400 ग्राम)खोया
  2. 125 ग्राम या 1/2 कपपनीर
  3. 1/2 कपमैदा
  4. 1 किलोचीनी
  5. 1 टेबल स्पूनसूजी
  6. 6-7 काजू -बारीक कटे हुए
  7. 6-7 बादाम बारीक कटे हुए
  8. 1 टेबल स्पूनचिरौंजी -
  9. 2 चम्मचइलायची पाउडर
  10. 1 पिंचफूड कलर -
  11. 1/4 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  12. आवश्यकता अनुसारघी तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पनीर, सूजी में बेकिंग पाउडर मिक्स करके अच्छे से मिला लेंगे पनीर बिल्कुल क्रश हो जाए तब तक मिलाएंगे उसके बाद मैदा खोया को भी अच्छे से मैश कर लेंगे। अच्छे से मिलाते रहेंगे जब तक नरम ना हो जाए नरक हो जाने पर मिश्रण के छोटे-छोटे गोले तैयार कर लेंगे।

  2. 2

    चासनी के लिए आधा लीटर पानी भगोने में डालकर उसमें चीनी मिक्स कर देंगे तब तक गैस पर रखेंगे जब तक चासनी पक न जाये।

  3. 3

    काला जामुन में भरने के लिए स्टफिंग तैयार करेंगे खोया खोया पनीर मिक्सर में थोड़ा सा फ़ूड कलर मिक्स करेंगे ड्राई फ्रूट मिलाकर अच्छे से मैच कर लेंगे। खाना जामुन के आटे को छोटी-छोटी गोलो में बांट लेंगे गोलो में बीच में स्टाफिंग भरेंगे अच्छे से गोल करते हुए काला जामुन को तलने के लिए तैयार करेंगे । घी डालकर धीरे-धीरे सभी काला जामुन को फाई करेंगे।

  4. 4

    फाई किए हुए सभी काला जामुन को चाशनी में डाल देंगे करीब एक-दो घंटे के लिए चासनी में रखने के बाद सर्व करेंगे ताकि चासनी काला जामुन के अंदर तक चली जाए। काला जामुन बनकर तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Sharma
Priya Sharma @cook_17497877
पर

Similar Recipes