गेहूं आटा चॉकलेट केक (Gehu atta chocolate cake recipe in Hindi)

Adarsha Mangave
Adarsha Mangave @adarsha_m
Bangalore
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-४५ मिनट्स
२-३
  1. 1.5कप गेहूं का आटा
  2. 2 चम्मच कोको पाउडर
  3. 1 चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1 चम्मच बेकिंग सोडा
  5. 1.5कप चीनी पाउडर(अपने स्वाद के अनुसार आप बढ़ा या घटा सकते हैं)
  6. 4 चम्मच घी
  7. 1कप दूध
  8. 1 चम्मच वनीला एसेंस (ऑप्शनल)

कुकिंग निर्देश

४०-४५ मिनट्स
  1. 1

    कुकर की सीटी और काली रिंग / सील हटा दें।
    - कुकर में नमक डालकर को 10 मिनट तक प्रीहीट करें।

  2. 2

    पैन को घी लगाकर ग्रीस करके रखें।

  3. 3

    सभी ड्राई सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें।

  4. 4

    अब इस में व्व्हेनिला एसेंस, घी और कन्सिसटेन्सी का ध्यान रखकर दूध को थोड़ा-थोड़ा करके डालें।

  5. 5

    मिश्रण को नर्म होने तक एक दिशा में ही बीट करें।

  6. 6

    मिश्रण को घी से ग्रीस किये हुए पैन में डालें।

  7. 7

    पहले ५ मिनट तक आंच को तेज रखें।
    उसके बाद धीमी आंच पर २५-३० मिनट तक बेक करें।

  8. 8

    अब अपने केक को टूथपिक या चाकू की मदद से चेक करें, अगर यह साफ हो जाए तो आपका केक तैयार है।

  9. 9

    टेस्टी, हेल्दी केक सर्व करने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Adarsha Mangave
पर
Bangalore
Adis KitchenHealthy Food - Healthy Life 😊
और पढ़ें

Similar Recipes