गाजर की हेल्दी खीर (Gajar ki healthy kheer recipe in hindi)

Suhani Deshpande
Suhani Deshpande @cook_20089255
शेयर कीजिए

सामग्री

नीचे दिये गये सामग्री मे 4 लोगों के लिये खीर बनेगी
  1. 500 ग्रामगाजर
  2. 1 लीटरफुल फैट दूध
  3. 1/2 कपताजे नारीयल का बुरादा
  4. 1 कपशक्कर
  5. 1 चम्मचघी
  6. 1 चम्मचसफेद तिल
  7. 10-12केसर के धागे
  8. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर
  9. 8बदाम की कतरन
  10. 5-6काजू के टुकडे
  11. 5-6पिस्ते की कतरन

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर को साफ पानी से धोके उसे मोटे मोटे टूकडों मे काट ले. ध्यान रखीये, हमें इनके छिलके नहीं उतारने हैं. अब इन टूकडों को प्रेशर कुकर मे आधा कप पानी डालके 1 सिटी आने तक पकाए. दुसरी ओर दूध को उबालके उसे रुम टेम्प्रेचर पर लाए.

  2. 2

    पके हुए गाजरको मिक्सर जार मे निकाल ले. उसमे ताजे नारीयल का बुरादा मिलाए और इनका महिन पेस्ट पिस लिजिए

  3. 3

    अब एक मोटे तले की कढाई मे, धीमी आंच पर घी को पिघलाए और उसमे डाले तिल. एक मिनिट इन्हे भुने. उसके बाद धीमी आंच पर सुखे मेवे भी अच्छेसे भुन ले और फिर एस में पिसा हुआ गाजर-नारीयल का पेस्ट ऍड करके 2 से 3 मिनटं तक भुनाई करे.

  4. 4

    अब दूध मिलाए और सबकुछ अच्छे से मिक्स कर ले. दूध मे उबाल आने के बाद शक्कर और केसर के धागे मिलाए और शक्कर पिघलने तक मिश्रण को उबाले. अंत मे इलायची का पाऊडर मिलाए और गॅस बंद करें.

  5. 5

    गरमागरम या चिल्ड, आपको जैसे पसंद हो, वैसे ये बहुत ही पौष्टिक तथा स्वादिष्ट खीर परोसे और घरवालोसें शाबाशी बटोरे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suhani Deshpande
Suhani Deshpande @cook_20089255
पर

Similar Recipes