मीठा चिला (Meetha cheela recipe in hindi)

Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992

#rasoi
#am
मीठा चिला खासकर बारिश के मौसम में बनाकर खाया जाए तो बहुत ही अच्छा लगता है ये चिला सरसों के तेल में या फिर देसी घी में ही बनाए किसी और तेल में टेस्ट अच्छा नहीं लगता।किसी भी सब्जी के साथ,अचार चटनी या सॉस के साथ भी खा सकते हैं। वैसे तो इसका खुद का टेस्ट भी ऐसा है कि किसी चीज़ के साथ ना भी खाए तो भी बहुत अच्छा लगता है बच्चे तो बड़े चाव से खाते हैं।

मीठा चिला (Meetha cheela recipe in hindi)

#rasoi
#am
मीठा चिला खासकर बारिश के मौसम में बनाकर खाया जाए तो बहुत ही अच्छा लगता है ये चिला सरसों के तेल में या फिर देसी घी में ही बनाए किसी और तेल में टेस्ट अच्छा नहीं लगता।किसी भी सब्जी के साथ,अचार चटनी या सॉस के साथ भी खा सकते हैं। वैसे तो इसका खुद का टेस्ट भी ऐसा है कि किसी चीज़ के साथ ना भी खाए तो भी बहुत अच्छा लगता है बच्चे तो बड़े चाव से खाते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीआटा
  2. 1/2 कटोरीचीनी या गुड़ (घोल बना कर)
  3. 1 चम्मचसौंफ
  4. आवश्यकता अनुसारसरसों का तेल या घी

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    आटे में सौंफ, चीनी या गुड़ का घोल डालकर और पानी डालकर घोल तैयार करें घोल पतला होना चाहिए लेकिन बहुत ज्यादा नहीं।

  2. 2

    अब तवागर्म करके उसपे तेल लगाकर घोल डालकर फैलाएं और थोड़ा तेल ऊपर से भी डालें,अब पलट कर दूसरी तरफ से भी तेल लगाकर सैंके।

  3. 3

    सब्जी,अचार,चटनी या दाल अपनी पसंद से किसी भी तरह से सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mrs. Jyoti
Mrs. Jyoti @jyoti1992
पर

Similar Recipes