मूंग दाल ढोकला

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2-3 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमूंग दाल
  2. 4 चम्मचशक्कर
  3. 4 चम्मचदही
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1 चम्मचराई
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचईनो

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    दाल को धो कर पानी डाल कर 5-6 घंटे के लिये फूलने रखना है।

  2. 2

    6 घंटे बद जब दाल अच्छे से फूल जाए तो पानी निकाल कर दही डाल कर मिक्सर में पीस ले।

  3. 3

    उसको एक बाउल में डाल कर 5-6 मिनिट अच्छे से फेट ले।

  4. 4

    उसके बाद उसमे नमक, 2 चम्मच शक्कर डाल कर मिक्स कर ले और ईनो या सोडा डाल कर इडली के सांचे में 10 मिनिट पकने दे।

  5. 5

    एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गरम कर ले और राई डाल दे जब वो चिटक जाए तो उसमें मीठी पत्ती, हरी मिर्च डाल दे 1 मिनिट के बाद उसमे 1/2 कटोरी पानी डाल दे और 2 चम्मच शक्कर डाल कर अच्छे से उबाल लें।

  6. 6

    ढोकले निकल ले और उसके ऊपर बघाड़ा हुआ पानी डाल दे तैयार है मूंग दाल ढोकला परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes