मलाई डिलाइट केक (Malai delight cake recipe in Hindi)

meenal Gautam
meenal Gautam @cook_24219399

#ND

शेयर कीजिए

सामग्री

45min
  1. 1 कटोरीमलाई
  2. 1 कटोरीपिसी शक्कर
  3. 1 कटोरीमिल्क पाउडर या कस्टर्ड पाउडर
  4. 2 कटोरी मैदा
  5. 1 छोटी चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 (1/4 छोटी चम्मच) बेकिंग सोडा
  7. 1 छोटी चम्मचगुलाब जल / 2 बून्द वनीला एसेंस

कुकिंग निर्देश

45min
  1. 1

    सर्वप्रथम मलाई और शक्कर को अच्छी तरह फेंट लें ताकि शक्कर अच्छी तरह घुल जाए। इसके बाद मैदा में कस्टर्ड पाउडर, सोडा, बेकिंग पाउडर मिलाकर अच्छी तरह छान लें, ताकि सारी सामग्री एक साथ मिक्स हो जाए। अब इस छने हुए मिश्रण को मलाई शक्कर के घोल में मिलाएं और एक तरफ चम्मच चलाते हुए फेंट लें।

  2. 2

    केक को कुकर में बिना सिटी के 30 से 40 मिनिट हल्की आंच पे बेक करें केक तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
meenal Gautam
meenal Gautam @cook_24219399
पर

Similar Recipes