आलू स्टफ उड़द की दाल का बड़ा

Monika singh
Monika singh @cook_20324668
Lucknow
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 servings
  1. 2कप उड़द की दाल
  2. 4आलू (उबला हुआ)
  3. 1चम्मचअदरक (घीसा हुआ)
  4. 2हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)
  5. 2प्याज (बारीक कटा हुआ)
  6. आवश्यकतानुसार धनिया कटा हुआ
  7. 7-8करी पत्ता
  8. 1/2छोटी चम्मचहींग
  9. 2छोटी चम्मच राई
  10. 2चम्मच सांबर मसाला/गरम मसाला
  11. 1चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  12. 1चम्मच धनिया पाउडर
  13. 1/2चम्मच खाने वाला सोडा
  14. 1चम्मच अमचूर पाउडर
  15. आवश्यकतानुसार रिफाइड ऑयल (तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द की दाल 3-4 घंटे भिगा कर मिक्सी के जार में डालकर बारीक पीस ले।पीसने के बाद इसमें 1/2 चम्मच नमक और खाने वाला सोडा डालकर आधे घंटे के लिए छोड़ दे।(पीसने समय पानी को बहुत कम डाले घोल गाढा रहेगा)

  2. 2

    अब पेन को गैस पर रखदे 1 बडा़ चम्मच रिफाइड तेल डालकर गर्म करे उसके बाद इसके बाद तेल मे 2छोटी चम्मच राई,1/2 हींग छोटी चम्मच, अदरक,हरी मिर्च, करी पत्ता डालकर थोडा सा भूनने के बाद कटा हुआ प्याज़ डाल कर अच्छी तरह मिलाए प्याज़ हल्का भूनने के बाद इसमें आलू को डालकर अच्छी तरह मिलाए फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर,सांबर मसाला /गरम मसाला,स्वादनुसार नमक मिलाकर आलू को अच्छी तरह से मैस करके कटा हुआ धनिया मिलाकर गैस बदं कर दे।

  3. 3

    अब आलू की छोटी -छोटी टिक्की गोल करके रखले । अब गैस में कढाही चढ़कर 2 कटोरी रिफाइड ऑयल डालकर गरम करे फिर अब उड़द की दाल के घोल मे आलू का बना हुआ गोल टिक्की डालकर चम्मच की मदद से डीप कर के तेल में डाले इसी तरह सभी टिक्की को डालकर तेल मे डालकर धीमी आँच मे पकाए 2-3मिनट में बड़े अच्छी तरह से तल जाएगा फिर इसे तेल से निकालकर नारियल या मूंगफली की चटनी के साथ गरमा गरम परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika singh
Monika singh @cook_20324668
पर
Lucknow

Similar Recipes