उडद की दाल की तहरी (Urad ki dal ki tahari recipe in hindi)

Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
मेरठ
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 2 कटोरीचावल
  2. 1 कटोरीउडद की दाल (छिलके वाली)
  3. 2कटे टमाटर
  4. 1कटी प्याज़
  5. 2कटे आलू
  6. 4लौंग
  7. 2काली मिर्च
  8. 1तेज पत्ता
  9. स्वादानुसारनमक
  10. स्वादानुसारमिर्च
  11. आवश्यकता अनुसार हल्दी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले दाल और चावल को साथ मे धो कर 1 घंटे भिगो कर रख दे।

  2. 2

    कुकर में तेल चढ़ाकर लौंग, जीरा, हींग, काली मिर्च, तेज पत्ता डाल लें और फिर उसमें प्याज़ भून लें।

  3. 3

    अब नमक, मिर्च, हल्दी और टमाटर डालकर सब अच्छे से भून लें।

  4. 4

    अब इसमें आलू डालकर 2 मिनट पकाए फिर 6 कटोरी पानी और दाल, चावल डालकर खदका लगाए। फिर इसमें 1 सीटी लगाए।

  5. 5

    अब गैस बंद कर दे और 5 मिनट बाद कुकर खोले।

  6. 6

    आपकी तहरी तयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes