सूजी बॉल्स।(स्टीम्ड)

Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
Mandsaur (MP)
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपरवा / सूजी
  2. 1 टीस्पूनतेल
  3. 1मिर्च, बारीक कटा हुआ
  4. 1 इंचअदरक, बारीक कटा हुआ
  5. 2 कपपानी
  6. 1/2 टी स्पूननमक
  7. 1/4 कपनारियल, कसा हुआ।
  8. तड़के के लिए:
  9. 2 टेबल स्पूनतेल
  10. 1/2 टीस्पूनसरसों के दाने
  11. 1/2 टीस्पूनजीरा
  12. कुछकरी पत्ता
  13. 1 टी स्पूनसफेद तिल
  14. अन्य सामग्री/
  15. 1/8 छोटी चम्मचहल्दी
  16. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  17. 1 टी स्पूनसांभर मसाला
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 2 बड़ा चम्मचहरा धनिया, बारीक कटा हुआ।
  20. 1 टी स्पूननिम्बू का रस

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बड़ी कड़ाही में तेल डालकर गरम करें। हरी मिर्च और अदरक डालें।पानी डालें साथ ही नमक और नारियल डालें। अच्छी तरह मिलाएं।पानी में तेज उबाल आने दे।

  2. 2

    अब धीमी आंच पर भुनी हुई सूजी को धीरे-धीरे डालते हुए मिलाते रहें, लगातार चलाते रहें।ढंक कर 3 मिनट या तब तक पकाएं जब तक सूजी नरम और अच्छे से पक ना जाए।

  3. 3

    5 मिनट के बाद (हल्का ठंडा होने के बाद)सूजी को आटा की तरह मसल कर गूंधकर चिकना कर ले और छोटी छोटी बॉल्स बनाकर तैयार कर ले।एक स्टीमर में सभी बॉल्स को 10 मिनट के लिए भाप में पका लें।

  4. 4

    अब एक बड़े पैन या कड़ाही तेल गरम करें और एक एक कर तड़के की सभी सामग्री डालें।अब इसमें हल्दी पाउडर, सांभर मसाला पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और नमक डालें और मसालों को चला लें।आँच धीमी रखें।अब सूजी बॉल्स डालें और हल्के हाथों से मसालों में मिक्स कर लें।

  5. 5

    अब हरा धनिया और नींबू का रस डालें। अच्छी तरह मिलाएं।

    स्वादिष्ट सूजी की बॉल्स बनकर तैयार है, गरमा गरम सर्व करें।

  6. 6

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta L. Lalwani
Mamta L. Lalwani @kims_kitchen160316
पर
Mandsaur (MP)

कमैंट्स (37)

Similar Recipes