पितोड़ी (Pitodi recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 1 कपबेसन
  2. 1 कपखट्टा दही
  3. 2 कपपानी
  4. 1 चम्मचहरी मिर्च अदरक का पेस्ट
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचहल्दी
  7. तड़का के लिए -
  8. 1 चम्मचतेल
  9. 1/2 छोटी चम्मचहींग
  10. 1 छोटी चम्मचराई
  11. 1 छोटी चम्मचतिल
  12. 8-10करी पत्ते
  13. 1 बड़ा चम्मचकसा हुआ नारियल
  14. 1 बड़ा चम्मचकटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन में दही, अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, हल्दी, नमक और पानी मिलाकर छान लेते हैं. एक नॉनस्टिक पैन में तेज आंच पर इस घोल को गर्म करते हैं, इसे लगातार चलाएं ताकि गुठलियां ना पड़ें।

  2. 2

    जब घोल गाढ़ा होने लगे और बीच में इकठ्ठा होने लगे तब एक चिकनाई लगी थाली में मोटा मोटा फैला दें।

  3. 3

    तड़के के लिए एक पैन में तेल गर्म करें, राई, हींग,तिल डालकर चटकने दें, अब कढ़ी पत्ता डालें. तड़का तैयार है, इसे पितोड़ि पर फैलाएं और कसा हुआ नारियल और हरा धनिया डालें। थोड़ा ठंडा और सेट होने पर मनचाहे आकार में काटकर चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes