इंस्टेंट अप्पे (रवा चावल के आटे के)

Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
Morbi Gujrat
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचावल का आटा
  2. 1 कटोरीरवा (सूजी)
  3. 1/4 कटोरीगेहूं का आटा
  4. 1 कटोरीकिस नारियल
  5. 1 कटोरीगुड़
  6. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर या सोडा
  7. तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में चावल का आटा,गेहूं का आटा,सूजी नारियल,गुड़ डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे उपयोग अनुसार पानी डाल कर सेमि थिक घोल तैयार कर लेंगे।मीठा काम या ज्यादा कर सकते है

  2. 2

    अच्छे से हाथ से एक ही दिशा में करते हुये फेट ले और 15 मिनिट के लिए रख दे फिर बेकिंग पाउडर या सोडा डाल कर अच्छे से मिक्स कर ले और अप्पे के सांचे में तेल लगा कर उसमे डाल कर काम आंच में पकने दे।

  3. 3

    एक तरफ सिक जाने के बाद उसको पलट कर सेक ले।

  4. 4

    दोनों तरफ अच्छे से सिक जाने के बद प्लेट में लिकाल ले और परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nisha Namdeo
Nisha Namdeo @cook_23972691
पर
Morbi Gujrat

Similar Recipes