शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
2 सर्विंग
  1. 1 कपउड़द धुली दाल
  2. 3 कपचावल
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 कपअरहर की दाल
  5. 1 कपकटा हुआ घीया
  6. 1आलू
  7. 2टमाटर
  8. 1प्याज़

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    चावलो को रात भर भिगोने के बाद सुबह बिना पानी के मिक्सी में पीस ले।फिर 2 घंटे के लिए रख दे।

  2. 2

    अब दाल, घीया, आलू, तिमातार, प्याज़ बारीक काटकर हल्दी, नमक, मिर्च के साथ उबाल लें। 3 सीटी लगाए।

  3. 3

    अब इसे भी मिक्सी में पीस ले। अब कढाई में तेल, उबली हुई सब्जी और राई डालले अब इसमें इमली का पानी और सांबर मसाला डालकर खड़का ले।

  4. 4

    और चावलो के पेस्ट में 1 पैकेट एनो डालकर इसको इडली स्टैंड में पहले तेल लगाकर भर ले। फिर बिना सीटी के कुकर में 15 मिनट तक रख कर बना ले । आपकी इडली तयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes