चावल इडली (Chawal idli recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

3-4 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 1/2 कपधुली उड़द दाल
  3. 1 कपपोहा
  4. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना
  5. स्वादानुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    Chawal, दाल और मेथीदाना को धोकर 6-7 घंटे के लिए भिगो देते हैं। फिर दाल और मेथीदाना को साथ में पानी की सहायता से बारीक़ पीस लेते हैं। चावल को पीसते समय उसमें 1कप पोहा धोकर मिला देते हैं और बारीक़ पीस लेते हैं। अब सभी पीसे हुए दाल और चावल को मिला लेते हैं।इसमें नमक मिलाते हैं। इनको किसी गर्म स्थान पर 7-8 घंटे ढककर रख देते हैं।

  2. 2

    7-8घंटे बाद हम देखते हैं की घोल फूल कर दोगुना हो जाता है, अब इडली बनाने के लिए घोल taiyar है। स्टीमर में पानी गर्म करते हैं, इडली साँचो में तेल लगाकर घोल डालते हैं और भाप में पकने के लिए रख देते हैं. 10मिनट में इडली पककर taiyar हो जाती हैं।

  3. 3

    स्टीमर से इडली मोल्ड निकालकर कुछ ठंडा होने पर साँचो से इडली निकाल लें और सांबर और नारियल चटनी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes