आम का मसाले वाला अचार (Aam ka masale wala achar recipe in hindi)

Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
मेरठ
शेयर कीजिए

सामग्री

2-3 दिन
  1. 1 किलोकच्ची अम्बी
  2. 250 ग्रामतेल
  3. 20 ग्राममेथी
  4. 20 ग्रामकलौंजी
  5. 20 ग्रामसोअफ़
  6. 20 ग्रामधनिया
  7. 20 ग्रामसरसो
  8. स्वादानुसारनमक
  9. स्वादानुसारमिर्च
  10. आवश्यकता अनुसार हल्दी

कुकिंग निर्देश

2-3 दिन
  1. 1

    पहले अम्बियों को काट ले। फिर इन्हें 24 घंटो के लिए चार ले फिर 1 दिन पानी अलग कर कर धूप में सुख ले।

  2. 2

    अब इन अम्बियों मे सारे मसाले और तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले।

  3. 3

    एक एक कर कर सब मसले मिलाए।

  4. 4

    अब इनमे जो पानी हमने सूखने से पहले निकल था उसे भी अच्छे से मिक्स कर ले।

  5. 5

    अब इस आचार को बरनि में भर कर रख ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Gupta
Rashmi Gupta @cook_23505801
पर
मेरठ

Similar Recipes