बर्गर कॉर्न (Burger Corn recipe in hindi)

Nigar
Nigar @cook_23684024

#child
बच्चों को खाने में बरगरकॉर्न बहुत पंसद होता है

बर्गर कॉर्न (Burger Corn recipe in hindi)

#child
बच्चों को खाने में बरगरकॉर्न बहुत पंसद होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4आलू
  2. 1 पेकैटब्रेड
  3. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  4. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 कपपोहा
  8. 2टमाटर
  9. 3प्याज़
  10. 1 पैकेटचीज़ सलाइज
  11. आवश्यकतानुसार मियोनीज
  12. आवश्यकतानुसार बटर
  13. 1 कपमैदा
  14. आवश्यकतानुसार टमेटो सा॒स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल लेगे अब आलू मे सारे मसाले धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर काली मिर्च को मिकस करते हैं उसके बाद गोला बना लेते हैं

  2. 2

    बारीश के मोसम में बगर्र कि बात ही अलग

  3. 3

    ब्रेड क्रम्स को मिकसी में पिस कर तवे या कढ़ाई में भुनाना है उसके बाद मैदा को पानी में घोल लेते हैं अब आलू की टिकी को ब्रेड क्रम्स और मैदा के घोल में डिप कर लेते हैं अब इस टिकी को फ्रीजर 2घंट सेट हो ने के लिए रख देते हैं अब 2 घटें होने के बाद उसे तेल में डिप फ्राई कर लेते हैं

  4. 4

    अब बगर्र कि ब्रेड लेकर बटर या घी से सेक लेते हैं अब बीच में मियोनीज, टमाटर सलाइज, प्याज़ की सलाइज रख देते हैं अब आलू टिकी को बीच में रख कर सर्व करे मैनेकॉर्न मार्केट में पैकैट युज किया है

  5. 5

    और गरमा गरम चाय

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nigar
Nigar @cook_23684024
पर

Similar Recipes