पंजाबी सूखे छोले विध गार्लिक नान (punjabi chole with garlic naan)

Priya Nigam
Priya Nigam @cook_24510370

#VN

पंजाबी सूखे छोले विध गार्लिक नान (punjabi chole with garlic naan)

#VN

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

5 लोग
  1. ढाई सौ ग्राम छोले
  2. 8टमाटर
  3. 3 चम्मचचय की पत्ती
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. हल्दी
  6. स्वाद अनुसारलाल मिर्च
  7. स्वाद अनुसार धनिया पाउडर
  8. हरी धनिया
  9. स्वाद अनुसारछोले मसाला
  10. 1 चम्मचज़ीरा
  11. 2बड़ी इलायची
  12. 4तेज़ पत्ता
  13. जायफल
  14. दाल चीनी
  15. 1/2 स्पूनहींग
  16. 1/2 इंचअदरक का टकरा
  17. 1/2 स्पूनदेगी मिर्च
  18. गार्लिक नान बनाने के लिये
  19. अपने अनुसार मैदा
  20. सोडा वॉटर
  21. सोल्ट
  22. ऑयल
  23. 10जवाँ गार्लिक
  24. हरी धनिया
  25. घी
  26. बटर
  27. दही
  28. कालोंजी
  29. 4लौंग
  30. 5काली मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले टमाटर को पीस ले।ओर अदरक को कद्दूकस कर लें

  2. 2

    छोले उबारने के लिए कूकर में छोले,खड़े गरम मसाले, चय की पत्ती की पोटली, १चम्मच नमक, चुटकी भर सोटा डाल कर तीन सिटी लगाए मीडीयम आज पे

  3. 3

    कढ़ाई में तेल डालकर गरम होने दे।ते तेल गरम होने के बाद ज़ीरा,हींग, कद्दूकस किया हुआ अदरक,तेज़ पत्ता डाले ।फिर उसमें पिसा हुआ टमाटर डाले और सारे सूखे मसाले भी डाल दीजिए।बंद कर के मसाले को १०-२०मिनट के लिये भूने

  4. 4

    मसाला भूने के बाद छोले को डाल दीजिए और कलछी से चलाइए की मसाला पूरा मिल जाये छोले में

  5. 5

    गार्लिक नान में स्टफ़िंग करने के लिये गार्लिक, कद्दूकस चीज़ क्यूब,हरी धनिया,घी इन सबको मिला दें

  6. 6

    नानान बनाने के लिए पूरी की तरह बेले फिर उसमें स्टफ़िंग भारे और हरी धनिया, कालोंजी लगायें फिर बेले नान के दूसरी साइड पानी लगाए फिर तावे पर रखे

  7. 7

    लीजिए तंदूरी गार्लिक नान बन ke तैयार हो गयी है आपके लिए

  8. 8

    लीजिए आप लिए तैयार हो गया है पंजाबी मसाला छोला विध गार्लिक नान

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Nigam
Priya Nigam @cook_24510370
पर

Similar Recipes