आम का लच्छा अचार (aam ka lachha achar recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#goldenapron3
#week23 #pickle
यह अचार बहुत आसानी से और कम सामग्री में बन जाता हैं.यह दूसरे दिन से ही खाने लायक हो जाता हैं.इस अचार को आप कभी भी बना सकते हैं.धूप उपलब्ध ना होने के कारण बिना धूप के ही बना हैं. फिर भी 15 दिन बीत जाने पर भी खराब नहीं हुआ, जबकि इसे फ्रीज में नहीं रखा गया. इसका मूल कारण यह हैं कि अचार की महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा गया.यह महत्वपूर्ण बात रेसिपी के सबसे लास्ट में अंकित की गयी हैं.

आम का लच्छा अचार (aam ka lachha achar recipe in hindi)

#goldenapron3
#week23 #pickle
यह अचार बहुत आसानी से और कम सामग्री में बन जाता हैं.यह दूसरे दिन से ही खाने लायक हो जाता हैं.इस अचार को आप कभी भी बना सकते हैं.धूप उपलब्ध ना होने के कारण बिना धूप के ही बना हैं. फिर भी 15 दिन बीत जाने पर भी खराब नहीं हुआ, जबकि इसे फ्रीज में नहीं रखा गया. इसका मूल कारण यह हैं कि अचार की महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा गया.यह महत्वपूर्ण बात रेसिपी के सबसे लास्ट में अंकित की गयी हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1 किलोकच्चा आम
  2. 2 बड़े चम्मच या आवश्यकतानुसारनमक
  3. 1/2 छोटा बॉउल या आवश्यकतानुसारसरसों का तेल
  4. 2-3 चम्मचपंचफोरन मसाला (मेथी, मंगरैल, सौंफ,राई,जीरा)
  5. 1 टी स्पूनहल्दी
  6. 1 चम्मचलालमिर्च पाउडर
  7. 1/2 टी स्पूनहींग पाउडर
  8. 1/2 टी स्पूनदेगी लालमिर्च (अच्छे कलर के लिए) यह ऑप्शनल हैं

कुकिंग निर्देश

लगभग 30 मिनट
  1. 1

    आम को धोकर,साफकर किंचन टॉवल से सूखा लीजिए फिर फिर उसे छील लीजिए.आम को चित्र अनुसार कददूकस कर लीजिए.

  2. 2

    आम के कददूकस हुए लच्छे तैयार हैं. इन्हें 2-3 घंटे धूप लगाएं.अगर धूप उपलब्ध नहीं हो पा रहीं तो 4-5 घंटे पंखे की हवा लगने दें.

  3. 3

    इसमें नमक और हल्दी डाल कर मिला लीजिए और उस दिन ऐसे ही कपड़े से कवर कर छोड़ दीजिए.नमक डालने से आम पानी छोड़ेगा.

  4. 4

    दूसरे दिन पंचफोरन मसालें को तवे पर बिना कुछ डालें ही 1से 1:30 मिनट तक रोस्ट कर लें. हमें बहुत ज्यादा नहीं भूनना हैं, बस मसालें की नमी दूर करनी हैं. अब इन मसालों को तथा हींग को अचार में डाल दें और अच्छे से मिक्स कर दें.

  5. 5

    दूसरी तरफ सरसों के तेल को गैस पर गर्म कर लीजिए और जब वह ठंडा होकर सामान्य तापमान का हो जाए तभी अचार में प्रयोग करें.

  6. 6

    तेल ठंडा हो चुका है अब उसको अचार में मिला लें. और अगर धूप उपलब्ध हैं, तो धूप दिखाएं अन्यथा घर पर ही कपड़ा से कवर कर रखें.

  7. 7

    दूसरे दिन अचार ऐसा लग रहा हैं, हमें अचार को अनिवार्य रूप से दिन में एक से दो बार सूखे चम्मच से अवश्य चलाना हैं,जब तक कि वह 5-6 दिन ना हो जाएं.

  8. 8

    4 दिन बाद अचार

  9. 9

    1सप्ताह बीत जाने पर अचार ऐसा दिख रहा हैं,अब आप इसे किसी साफ जार,शीशी,बर्नी में भर लें.

  10. 10

    अगर कुछ बातों का ध्यान रखें तो अचार बहुत समय तक चलते हैं- *अचार में नमक जरा भी कम नहीं होना चाहिए क्योंकि नमक और तेल प्रिजर्वेटिव का काम करते हैं. * जब तक अचार तैयार ना हो जाएं उसे दिन में 2 बार अनिवार्य रूप से चलाएं. *जब भी अचार निकालें सूखे चम्मच से निकालें. *जिस काँच के जार या मर्तबान में अचार रखें वह पहलें से स्टेराइड किया हुआ हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes