रसीले बालूशाही (Raseele balushahi recipe in Hindi)

Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038

#sweetdish
शादी वाले घर में बालूशाही की अलग ही शान होती है।यह पारंपरिक मिठाई लगभग हर जगह बनाई जाती है।

रसीले बालूशाही (Raseele balushahi recipe in Hindi)

#sweetdish
शादी वाले घर में बालूशाही की अलग ही शान होती है।यह पारंपरिक मिठाई लगभग हर जगह बनाई जाती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/3 कपघी
  3. 1/2 टी स्पूनबेकिंग सोडा
  4. 2 कपशक्कर
  5. आवश्यकता अनुसारतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    मैदा को छान लीजिए।

  2. 2

    इसमें बेकिंग सोडा,घी डालकर अच्छी तरह हाथों से मसाला लीजिए।जबतक मैदे की मुट्ठी ना बनने लगे।

  3. 3

    मोयन अच्छी तरह मिल जाने पर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूथ लीजिए।इसे १५ मिनट ढक कर रख दीजिए।

  4. 4

    चाशनी बनाने के लिए बर्तन में शक्कर में १ कप पानी डालकर पिघलने रख दीजिए गैस पर। हल्के हाथों से चलाते रहिए।एक तार से थोड़ा कम की चाशनी बना लीजिए।दोनों उंगलिओं के बीच अच्छे से चिपकना चाहिए।मतलब चाशनी तैयार है।गैस बंद कर ढक कर रख दीजिए।

  5. 5

    हाथों में तेल लगाकर आटे को मसाला कर चिकना कर लीजिए ।अब परत बना के मसलते जाएं।और छोटी छोटी लोई काट लीजिए।

  6. 6

    इसे हथेली में रख कर चारो तरफ घुमा कर गोल गोल बना लीजिए।बीच से हल्का दबा लीजिए।

  7. 7

    गैस पर तलने के लिए तेल गरम कर लीजिए।३-४ बालू शाही डालकर माध्यम आंच पर तल लीजिए।गोल्डन होने तक तल कर प्लेट में निकाल लीजिए।

  8. 8

    इन्हें चाशनी में डूबा कर १ घंटे के लिए रख दीजिए।१ घंटे बाद सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anil sharma
Anil sharma @cook_24548038
पर

Similar Recipes