इडली खमण इमोजी (Idli khaman emoji recipe in Hindi)

Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
kota

#emoji
खमन एक गुजराती रेसिपी है, यह वेजिटेरियन रेसिपी किटी पार्टी और पिकनिक के लिए परफेक्ट रेसिपी है। खमन ढोकला सभी गुजराती घरों में काफी कॉमन रेसिपी है, और यह नाश्ते में बनाई जाती है। आप भी इस स्वादिष्ट  स्नैक को घर पर चाय या कॉफी के साथ ले सकते हैं। 

इडली खमण इमोजी (Idli khaman emoji recipe in Hindi)

#emoji
खमन एक गुजराती रेसिपी है, यह वेजिटेरियन रेसिपी किटी पार्टी और पिकनिक के लिए परफेक्ट रेसिपी है। खमन ढोकला सभी गुजराती घरों में काफी कॉमन रेसिपी है, और यह नाश्ते में बनाई जाती है। आप भी इस स्वादिष्ट  स्नैक को घर पर चाय या कॉफी के साथ ले सकते हैं। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कटोरीबेसन
  2. 1 कटोरीदही
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1पैकेट ईनो
  5. 1 चम्मचराई
  6. 1 चम्मचतिल
  7. 2बड़े नींबू का रस
  8. 2 चम्मचचीनी पाउडर
  9. 5 चम्मचचीनी
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 2 चम्मचतेल
  12. 1शिमला मिर्च
  13. 1बडा चम्मच हरा धनियां
  14. 3 चम्मचतेल (तड़के के लिये)
  15. 1/4 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बेसन,दही और पानी मिला कर घोल बना लेंगे।

  2. 2

    घोल में हल्दी पाउडर नमक चीनी पाउडर और तेल डालकर मिला देंगे।

  3. 3

    इडली स्टैंड को अच्छे से तेल लगाकर चिकना कर लेंगे घोल में ईनोमिला कर मिक्स कर देंगे स्टैंड में डाल देंगे। अब कुकर में एक गिलास पानी डाल कर गर्म करेंगें उसके बाद स्टैंड रख कर ढक्कन लगा कर बन्द करेंगे। कुकर की सीटी हटा देंगे। 10 मिनट तक पकने देंगे।

  4. 4

    अब एक पेन में तेल डालकर गरम कर लेंगे राई,जीरा,करी पत्ते और तिल डाल कर चटकने देंगे शिमला मिर्च भी डाल देंगे अब पानी डाल कर उबलने देंगे चीनी और नमक मिला देंगे अन्त मे नींबूका रस मिलाकर बन्द कर देंगे

  5. 5

    ढोकला को चाकू से चेक कर लेंगे चाकू पर नही चिपके तो खंमन तैयार हैं गैस बन्द कर देगें। ठंडा होने पर ढोकला निकाल देंगे।
    इसके उपर तड़के वाला पानी डाल देंगे हमारा खमंन तैयार हैं

  6. 6

    बहुत ही स्पन्जी खमंन बना हैं। इसके ईमोजी बना कर सजा देंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malav
Mamta Malav @cookmahi
पर
kota
cooking is my life
और पढ़ें

Similar Recipes