लौकी का ढोकला (Lauki ka Dhokla recipe in Hindi)

Saumya Badhai
Saumya Badhai @cook_25190978
पुणे

#loyalchef
लौकी का आपने इतना टेस्टी जो अपने नसता पहले कभी नही खाया होगा आइये हम मिल कर इसे बना कर खाने का स्वाद लेते ही🍽️🍽️

लौकी का ढोकला (Lauki ka Dhokla recipe in Hindi)

#loyalchef
लौकी का आपने इतना टेस्टी जो अपने नसता पहले कभी नही खाया होगा आइये हम मिल कर इसे बना कर खाने का स्वाद लेते ही🍽️🍽️

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
2 सर्विंग
  1. 1 कटोरीसूजी
  2. 1 कटोरीबेसन
  3. 1 कटोरीदही
  4. 1 कटोरीलौकी किसी हुईं
  5. 1/2 चम्मचबेकिंग पाउडर
  6. 1 कटोरी हरी धनिया
  7. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचस्वेद तिल
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचराई
  12. 5लाल सूखी खडी मिर्च
  13. 3 बड़े चम्मचतेल चम्मच
  14. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    पहले आप 1 कटोरी सोजी,1 कटोरी बेसन,1 कटोरी दही को बनाने के 8 घण्टे पहले अच्छे से मिलकर रख दे

  2. 2

    8 घण्टे बाद बनाने से पहले आप उसमें किसी हुई लौकी को मिलाकर अच्छे से फेटे उसमे आप 1/2 चम्मच गरम मसाला, 1/2 चम्मच लहसुन आदर का पेस्ट, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर,1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर,1/2 चम्मच धनिया पाउडर

  3. 3

    कटी हुई हरी धनिया,नामक स्वाद अनुसार डाल कर आप उसे मिंस्क करे

  4. 4

    फिर आप इसमे 1 चम्मच राई, 1 चम्मच तिल, 3 लाल मिर्च और 1 चम्मच तेल से तड़का लगये, फिर इसे ढोकला बनाने वाले बर्तन में सेट करे और इसे 30 मिनटों के लिए गैस पर रख दे

  5. 5

    फिर जब यह पक जाये तो आप आप 2 चम्मच तेल 1/2 राई से तड़कआ दे

  6. 6

    लो हो गया तयार हमारा टेस्टि लौकी का टेस्टि स ढ़ोकला,,🍽️🍴

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Saumya Badhai
Saumya Badhai @cook_25190978
पर
पुणे
आप सभी का खने दुनिया मे स्वगात ह
और पढ़ें

Similar Recipes