लौकी ढोकले

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#stf
आज मैने स्टीम थीम में लौकी के ढोकले बनाए हे जो खाने में सुपर टेस्टी लगते है ओर झटपट से बन भी जाते है

लौकी ढोकले

#stf
आज मैने स्टीम थीम में लौकी के ढोकले बनाए हे जो खाने में सुपर टेस्टी लगते है ओर झटपट से बन भी जाते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2बड़े बाउल इडली बैटर
  2. 1मीडियम लौकी
  3. 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 3-4हरी मिर्च
  6. 1लाल सूखी मिर्च
  7. 2 चम्मचऑयल
  8. 1/2 चम्मचराई
  9. 2 चम्मचतिल
  10. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले इडली बैटर को बड़े बाउल में ले ओर उसमे नमक ओर बेकिंग सोडा डाले ओर मिक्स करे बाद में एक कड़ाई मे ऑयल ले ओर उसमे राई और तिल डाले ओर तड़का रेडी करे

  2. 2

    अब ये तड़के को इडली बैटर में डाले उसमे अदरक लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च भी डाले

  3. 3

    अब सब मिक्स करे अब उसमे लौकी को कद्दूकस करके डाले ओर मिक्स करे बाद में एक थाली को ऑयल से ग्रीस करे ओर ये बैटर उसमे डाले ओर टेप करके उसे 10 मिनिट के लिए स्टीम कर ले

  4. 4

    अब जब ढोकले स्टीम हो जाए तब उसे 2 मिनिट ठंडे होने दे बाद में फिर से तड़का लगाए ओर ढोकले के ऊपर अच्छे से डाले

  5. 5

    अब हमारे लौकी के ढोकले खाने के लिए रेडी है उसे काट कर सर्विंग प्लेट में निकाल कर ग्रीन चटनी के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes