लौकी का भरता (Lauki ka bharta recipe in hindi)

Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590

#subz
लौकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है ।आप सभी ने बैंगन का भरता खाया होगा ।आज मैं आपको लौकी का भरता बनाना बताती हूं।

लौकी का भरता (Lauki ka bharta recipe in hindi)

#subz
लौकी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है ।आप सभी ने बैंगन का भरता खाया होगा ।आज मैं आपको लौकी का भरता बनाना बताती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1लौकी के बारीक टुकड़े किए हुए
  2. 1बारीक कटा हुआ टमाटर
  3. 1बारीक कटा हुआ प्याज़ और टमाटर
  4. आवश्यकतानुसार कड़ी पत्ता हरी मिर्ची अदरक और लहसुन का पेस्ट
  5. 2 चम्मचतेल
  6. स्वाद अनुसारमसाले राई जीरा हल्दी पाउडर हींग
  7. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर नमक धनिया पाउडर गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक बड़े कुकर में लौकी के टुकड़े डाल दीजिए ।उससे डबल क्वांटिटी में पानी डालकर ढक्कन लगाकर,गैस पर कम आचँ पर 10 मिनट के लिए पकने दें।

  2. 2

    10 मिनट बाद में गैस बंद कर दीजिए और लौकी के टुकड़े को छाननी में छानकर रख दीजिए ताकि ज्यादा पानी बाहर निकल जाए।

  3. 3

    एक कढ़ाई में तेल डाल कर राई,जीरा,हल्दी पाउडर और हींग डाल दीजिए ।जबराई तडतडाए तब कड़ी पत्ता,हरी मिर्ची,अदरक,लहसुन, टमाटर और प्याज़ डाल दीजिए।

  4. 4

    लौकी को हल्का मैशर से पीस लीजिए ।पूरा भी नहीं पीसना है क्योंकि लौकी का भरता बनाते समय थोड़ी लौकी साबुत दिखना चाहिए।

  5. 5

    मैंश की हुई लौकी कढ़ाई में डाल दीजिए ।चम्मच की सहायता से सब सामग्री हिला लीजिए।

  6. 6

    जब लौकी और सब सामग्री थोड़ी पक जाए तब सब मसाले डाल दीजिए।

  7. 7

    मसाले डालने के बाद में जब सब्जी में से तेल छूटने लगे तब गैस बंद कर दीजिए ।गरम गरम लौकी का भरता रोटी या चावल के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nisha Ojha
Nisha Ojha @cook_23064590
पर

Similar Recipes