स्मोकी पिज़्ज़ा (Smoky pizza recipe in Hindi)

Rinku Shah
Rinku Shah @cook_24721302

#noovenbaking ... ताजा स्वादिष्ट और सहत से भरपुर #ChefNehaji

स्मोकी पिज़्ज़ा (Smoky pizza recipe in Hindi)

#noovenbaking ... ताजा स्वादिष्ट और सहत से भरपुर #ChefNehaji

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. पिज़्ज़ा रोटी के लिए़़
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 कपचावल का आटा
  4. 1 कपसिन्ग व दालिया
  5. 1/2 कपमिठे नीम के पत्ते व लीली मिर्च
  6. 2 चम्मच बेसन
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मच तेल
  9. स्मोकी मसाला
  10. 2 कपपनीर
  11. 1 कपशिमला मिर्च
  12. 1 कपटमाटर
  13. 2 चम्मच पनीर टिक्का मसाला
  14. 2 चम्मच ओलीव ऑयल
  15. 1 कपगाढा दही
  16. 1 चम्मच बेसील
  17. 1 चम्मचकाली मिर्च ओरिगेनो चिली फ्लेक्स
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1 कपपनीर कद्दूकस करने के लिए
  20. 1 चम्मच चावल का आटा
  21. शेजवान चटनी
  22. 1 कपसूखी लाल मिर्च
  23. 1/4 कपओलिव ओयल
  24. स्वादानुसारनमक
  25. ग्रीन चटनी
  26. 1/2 कपकोथमीर
  27. 1/3 कपपुदीना
  28. 1/4लीली मिर्च
  29. 1/2 कपदही
  30. 1/2 चम्मचनींबू रस
  31. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सोजी को पीस ले। सिन्ग व दालीया को शेक के कुरकुरा पिस ले।

  2. 2

    पिज़्ज़ा रोटी की सामग्रियों को मिलाकर आटा गूँथ ले। ढक ले।

  3. 3

    समोकी पनीर के लिए सारी समग्री को मिलाकर मेरीनेट करे। 1चम्मचचावल का आटा भी मिलाए।

  4. 4

    फिर एक कोयला गरम करके मेरीनेट के पेन मे रखे और ढक ले।

  5. 5

    आटे को एकसर करे। फिर बेले ।और टवे पर रखे।

  6. 6

    सिजवायन और ग्रीन चटनी लगाए और स्मोक पनीर मसाला सप्रेद करे। पनीर कद्दूकस करे।

  7. 7

    तवे पर ढक कर रखे। तैयार स्वाद और स्वास्थ से भरपूर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rinku Shah
Rinku Shah @cook_24721302
पर

Similar Recipes