आलू प्याज़ के भजिया की कढ़ी (Aloo Pyaz ke bhajiya ki kadhi recipe in Hindi)

Minakshi Tiwari
Minakshi Tiwari @cook_24993216
Shahdol,Madhya Pradesh

#loyalchef
कढ़ी तो सब के घरों में बनती है और सब अपने अपने तरीके से अपनी अपनी पसंद से बनाते हैं, मैं भी बनाती हूं उनमें से एक है आलू प्याज़ के भजिया की कढ़ी जो कि बहुत टेस्टी बनती है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा 10 मिनट
4 लोगों के लिए
  1. भजिया बनाने के लिए
  2. 2आलू
  3. 2 प्याज
  4. 1 कटोरीबेसन
  5. चुटकीभर हल्दी
  6. स्वादानुसारमिर्च पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. कढ़ी के लिए
  9. 1/4 कटोरीबेसन
  10. 2 कटोरीदही
  11. 7-8लहसुन की कलियां
  12. 8-10करी पत्ता
  13. 1लाल मिर्च कटी हुई
  14. आवश्यकतानुसार जीरा, मेथी, राई
  15. चुटकी भर हींग
  16. आवश्यकतानुसार हल्दी
  17. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा 10 मिनट
  1. 1

    आलू और प्याज़ को लंबे टुकडों में काट लें और बेसन,नमक,हल्दी डाल कर मिक्स करें

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल गरम करें और भजिया बना लें

  3. 3

    अब कढ़ी बनाने के लिए कढ़ाई गरम करें और उसमें तेल डालेंगे जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई डाल देंगे

  4. 4

    जब राई चटकने लगे तो उसमें कटी हुई लहसुन डाल देंगे और मिर्च डाल कर चला देंगे

  5. 5

    फिर उसके बाद करी पत्ते डाल देंगे और इसके बाद जीरा,मेथी, हल्दी और हींग डाल के अच्छी तरह से चला देंगे

  6. 6

    जब सारी चीजें गोल्डन ब्राउन होने लगे तब बेसन का घोल जो की दही में बेसन को मिक्स कर के बनाई गई है कढ़ाई में डाल देंगे

  7. 7

    और लगातार चलाते रहें ताकि घोल कढ़ाई में ना चिपके

  8. 8

    जब तक की कढ़ी में उबाल न आने लगे चलाते रहें

  9. 9

    कढ़ी को धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कढ़ाई के किनारों पर मलाई जैसी परत न बनने लगे

  10. 10

    इसके बाद तैयार किया हुआ भजिया कढ़ी में डाल दें और गरमा गरम कढ़ी चावल के साथ एन्जॉय करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Minakshi Tiwari
Minakshi Tiwari @cook_24993216
पर
Shahdol,Madhya Pradesh

Similar Recipes