अरहर की स्वादिष्ट दाल (arhar ki swadisth Dal recipe in Hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
Jaipur

#ebook2020 #state2
अरहर की दाल सभी को बेहद पसंद है। चावल के साथ अरहर की दाल बेहद स्वादिष्ट लगती हैं। उपर से तड़का लगा हो तो क्या कहने। खाने में लाज़वाब।

अरहर की स्वादिष्ट दाल (arhar ki swadisth Dal recipe in Hindi)

#ebook2020 #state2
अरहर की दाल सभी को बेहद पसंद है। चावल के साथ अरहर की दाल बेहद स्वादिष्ट लगती हैं। उपर से तड़का लगा हो तो क्या कहने। खाने में लाज़वाब।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीअरहर दाल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  3. 1 चम्मचमिर्च पाउडर
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 3 बड़े चम्मचऑयल
  6. 1बड़ा प्याज़
  7. 1बड़ा टमाटर
  8. 4-5हरी मिर्च
  9. आवश्यकतानुसार हरा धनिया बारीक कटा हुआ
  10. 6-7कलिया लहसुन
  11. 1 चम्मचजीरा
  12. 1लाल साबुत मिर्च
  13. 1/4 चम्मचहींग
  14. 1 चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को अच्छे से साफ करके धो लें फिर पानी में १/२ घंटे तक भीगा दे। फिर कुकर में ३ गिलास पानी डाले दाल डाले। नमक हल्दी और एक चम्मच ऑयल डाले।एक सिटी लगाए फिर सारी गेस निकल जाए तब कुकर खोले।डाल को मिक्स करे

  2. 2

    प्याज़ लहसुन टमाटर हरी मिर्च बारीक काट लें

  3. 3

    फ्राई करने के लिए एक कड़ाई में ऑयल डाले गरम करे जीरा हींग और साबुत लाल मिर्च डाले। फिर लहसुन डाल कर भुने फिर प्याज़ डाले ब्राऊन होने तक पकाएं।फिर टमाटर हरी मिर्च डाले मिक्स करे ढक कर टमाटर पकने तक पकाएं।

  4. 4

    जब मसाला अच्छे से भून जाए उसमे दाल डाले मिक्स करे और धीमी आंच पर ५ मिनट पकाएं

  5. 5

    अब तड़के के लिए एक चमचे में घी गरम करके गेस बन्द करे फिर एक हरी मिर्च और लाल मिर्च पाउडर डाले और तड़का दाल के ऊपर सर्व करते समय डाले हरा धनिया डाले।

  6. 6

    रोटी और चावल के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_22356401
पर
Jaipur

Similar Recipes