क्रिस्पी वेज कॉर्न कबाब (crispy veg corn kabab recipe in Hindi)

Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपकॉर्न
  2. 1 कपउबले और कद्दूकस हुए आलू
  3. 1इंच अदरक बारीक कटा
  4. 1/2 कपकॉर्न फ्लोर
  5. 1/2 कपब्रेड क्रम्स
  6. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 5-7पुदीना पत्ती
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1/4 स्पूनहल्दी
  10. 1/2 स्पूनआम चूरन/ चाट मसाला
  11. 1नींबू का रस
  12. 1/4 स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/4 स्पूनजीरा पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कॉर्न को उबल लें, ठंडा होने के बाद ग्राइंड कर लें। इसके बाद इसमें कद्दूकसआलू, बिंस, गाजर, हरी मिर्च, अदरक, धनिया पत्ती, जीरा पाउडर, आम चूरन, नमक, हल्दी सभी सामग्री मिक्स करें।

  2. 2

    नींबू का रस और ब्रेड क्रम्बस डालकर मिश्रण को बराबर भाग में बांट लें और अब अपने पसन्द का शेप दें। मैने तो गोल बनाया है।

  3. 3

    अब एक नॉन-स्टिक पैन में तेल गर्म करें, उसमें एक एक कबाब डालते जाएं और मीडियम आंच पर हल्का गोल्डेन फ्राई कर लें। जब ये फ्राई हो जाएं तो इन्हें एक प्लेट में निकाल लें और टोमाटोसॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vibha Bharti
Vibha Bharti @cook_22009477
पर

Similar Recipes