पीठा (Pitha recipe in Hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab

#ebook2020 #state4 #loyalchef वेस्ट बंगाल की एक मशहूर व्यंजन पिट्ठा ।

पीठा (Pitha recipe in Hindi)

#ebook2020 #state4 #loyalchef वेस्ट बंगाल की एक मशहूर व्यंजन पिट्ठा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

35 मिनट
2 सर्विंग
  1. 250 ग्रामचावल का आटा -
  2. -½ कटोरीउड़द दाल
  3. स्वाानुसारनमक
  4. ½ चम्मचलालमिर्च पाउडर
  5. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  6. 5 चम्मचतेल -
  7. ½ चम्मचराई -
  8. 2-3सूखी लाल मिर्च
  9. -1प्याज
  10. 1शिमला मिर्च-

कुकिंग निर्देश

35 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले उड़द दाल को 4-5 घंटे भिगो कर रख दो।

  2. 2

    फिर इसे छान के मिक्सी जार में पीस लो।

  3. 3

    फिर प्याज़ और शिमला मिर्च को बारीक बारीक काट लें ।

  4. 4

    फिर इसमें सारे मसले जसे नमक,मिर्च,हल्दी,प्याज शिमला मिर्च मिलाओ। और अच्छे से मिक्स कर लो ।

  5. 5

    दूसरी तरफ एक बर्तन में पानी उबलने रख दे । और उसमे नमक और थोड़ा सा तेल डाल दे । और उसमे चावल का आटा डाल कर मिक्स कर दो।

  6. 6

    और गैस बंद कर दो ।और आटे की तरह स्मूथ आटा गूंध लो।

  7. 7

    फिर अपने हाथो में थोड़ा तेल लो और आटे के पेड़े बना लो ।

  8. 8

    फिर उन्हें अपने हाथो में लेकर अपनी उंगलियों से पतला कर के उसमे दाल की फिलिंग डाल कर अच्छे से सील कर दो ।

  9. 9

    ऐसे ही सारे त्यार कर लो।

  10. 10

    फिर एक डबल बॉयलर में पानी गरम कर ले और उसमे सारे त्यार किए चावल के आटे के पेड़ो को डाल दे ।

  11. 11

    और 15 -20 मिनट के बाद चेक करे । आपका पीटा त्यार है ।

  12. 12

    फिर उसके छोंक के लिए एक पैन में तेल डाले और उसमे राई,सूखी लालमिर्च और नमक अगर कम हो तो और बीच में पीठा डाल दे ।

  13. 13

    और गरम गरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes