निमकी (Nimki recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654

#ebook2020#state4
निमकी चाय के साथ खाने में बहुत ही बढ़िया लगती है और यह बहुत ही ख़स्ता होती है। बच्चे - बड़े सभी को बहुत पसंद आती है।

निमकी (Nimki recipe in Hindi)

#ebook2020#state4
निमकी चाय के साथ खाने में बहुत ही बढ़िया लगती है और यह बहुत ही ख़स्ता होती है। बच्चे - बड़े सभी को बहुत पसंद आती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1/2छोटा चम्मचकलौंजी
  3. 1/2 छोटा चम्मचअजवाइन
  4. 1छोटा चम्मचनमक या स्वादानुसार
  5. 2 चम्मचतेल या घी (मोयन के लिए)
  6. आवश्यकतानुसारतेल (फ्रय करने के लिए)
  7. आवश्यकतानुसारपानी

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    एक कटोरे में मैदा,अजवाइन,नमक,कलौंजी,तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर ले फिर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर आटा गूँथ ले और १०-१५ मिनट के लिए रख दे।

  2. 2

    १५ मिनट बाद आटे को चिकना कर ले फिर फिर उसको बेल ले फिर उसके ऊपर घी लगा दे और थोड़ा मैदा छिड़क दे और उसका रोल बना लर एक बराबर काट ले और इसके पेटे बना ले।

  3. 3

    अब एक पेड़ा ले उसको बेल ले फिर उसको तीन हस्सो मे फ़ोल्ड कर ले। इसी तरह सभी तैयार कर ले।

  4. 4

    अब एक कड़ाई में तेल गर्म कर ले फिर उसमें तैयार निमकी को फ्रय कर ले और प्लेट पर निकाल ले।

  5. 5

    निमकी खाने ले लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes