पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
Punjab

#auguststar #ebook2020 #state5 #time मसालेदार और चटाकेदार पाव भाजी जिसका नाम सुनके सबके मुंह में पानी आ जाता है वो भी सबसे आसान तरीके से ।

पाव भाजी (pav bhaji recipe in Hindi)

#auguststar #ebook2020 #state5 #time मसालेदार और चटाकेदार पाव भाजी जिसका नाम सुनके सबके मुंह में पानी आ जाता है वो भी सबसे आसान तरीके से ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1फूल गोभी-
  2. -6आलू
  3. -3गाजर
  4. 3-4शिमला मिर्च
  5. 3-4प्याज
  6. -5टमाटर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चम्मच देगी लाल मिर्च -
  9. 200 ग्राममक्खन -
  10. 1/4-पैकेट
  11. 1/4 चम्मच भाजी मसाला
  12. 3-4 चम्मच सूखा धनिया
  13. 2-3 चम्मच कसूरी मेथी

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में आलू,गाजर और गोभी को 3-4 सिटिया तक पका ले ।

  2. 2

    और फिर बाहर निकाल कर थोड़ा ठंडा कर ले और मैश कर लें ।

  3. 3

    दूसरी तरफ एक पैन में मक्खन डाले और उसमे बारीक कटी हुई प्याज,शिमला मिर्च को डाल कर थोड़ा सोते करे उसमे फिर सारी मैश सब्जियां डाल दे और अच्छे से मिक्स करे ।

  4. 4

    फिर उसमे बारीक कटी हुई टमाटर डाल दे और अच्छे से मिक्स करने के बाद उसमे नमक, देगी मिर्च और सूखा धनिया, पावभाजी मसाला एड करे ।

  5. 5

    और थोड़ा पानी एड करे अपनी आवस्कतानुसर और एक मैशर की सहाइता से सब को अच्छे से मैश करे और कसूरी मेथी डाल दे ।

  6. 6

    आपकी भाजी त्यार है । पाव को बीच में से दो भागो में काट ले और एक पैन में थोड़ा मक्खन उसपे कसूरी मेथी और पावभाजी मसाला डाले और पाव को दोनों तरफ से शेक ले ।

  7. 7

    अपनी पाव भाजी को धनिए पुदीने की चटनी,नींबू और प्याज़ के साथ गरमा गरम परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mansi Verma
Mansi Verma @cook_25489239
पर
Punjab

Similar Recipes