कांदा पोहा (Kanda Poha recipe in hindi)

Dhritikadhiraj Gupta
Dhritikadhiraj Gupta @cook_23785896

#ebook2020
#state5 महाराष्ट्र स्पेशल डिश झटपट रेडी मेहमानों के लिए भी फटाफट रेडी

कांदा पोहा (Kanda Poha recipe in hindi)

#ebook2020
#state5 महाराष्ट्र स्पेशल डिश झटपट रेडी मेहमानों के लिए भी फटाफट रेडी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2लोगो के लिए
  1. 100 ग्रामपोहा
  2. 2बारीक कटे प्याज
  3. 2मिडियम बारीक कटे आलू
  4. 50 ग्रामतले हुए या भुने हुए फल्ली के दाने
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 4बारीक कटी हरी मिर्च
  8. आवश्यकतानुसार बारीक कटा धनिया हरा
  9. 6-7मीठा पत्ती
  10. 6 चम्मचतेल
  11. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    पहले आलू प्याज़ मिर्च धनिया को काट ले

  2. 2

    अब एक बाउल में पोहा को 10 मिनट के लिए भीगा दे

  3. 3

    एक पेन में या कढाई में तेल डाले जब तेल गरम हो जाय उसमें जीरा मिर्च मीठा पत्ते डाल दे कड़कने पर उसमे अब बारीक कटा प्याज़ डेल चम्मच चलते रहे

  4. 4

    फिर उसमें आलू को भी डाल दे चम्मच चलते रहे अब इसको 5 से 10 मिनट मीडियम आंच में पकने दे देख ले आलू पका है कि नहि जब मसाला तैयार हो जाय उसमे हल्दी पाउडर डा ले और थोड़ा सा नमक

  5. 5

    अब इसमें पोहा को पानी से निचोड़ कर कढाई में डा ल दे गैस की आंच तेज कर दे चम्मच से अच्छी तरह मिला दे नमक स्वादानुसार डा ले और चम्मच चलते रहे पोहा को अच्छे से गर्म होने दे मिडियम आंच में

  6. 6

    फल्ली दाना ओर बारीक कटा धनिया मिला दे ऊपर से कानदा जिसे प्याज़ भी बोलते है डा ले नींबूनिचोड़े ओर स्वाद लगा के जी भर के खाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dhritikadhiraj Gupta
Dhritikadhiraj Gupta @cook_23785896
पर

Similar Recipes