कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
New Delhi

कढ़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 लोग
  1. 2बढ़ी शिमला मिर्च चोकोर टुकड़ो में कटी
  2. 2प्याज चोकोर टुकड़ो में कटी
  3. 250 ग्राममलाई पनीर
  4. 3 चम्मचक्रीम
  5. 8-10काली मिर्च
  6. 2कश्मीरी लाल मिर्च
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 2 चम्मचसाबूत धनिया के बीज
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1/2 चम्मचहल्दी
  13. 2 चम्मचसरसो का तेल
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 1मुट्ठी हरा धनिया पत्ती
  16. 1 चम्मचलहँसुन अदरक का पेस्ट
  17. 1प्याज लच्छेदार कटी हुई
  18. 2टमाटर लच्छेदार कटे हुए
  19. 4काजू (ऑप्शनल)
  20. 2हरी मिर्च लंबी कटी हुई
  21. 2छोटी इलायची
  22. 2तेज पत्ता
  23. 1टुकड़ा दालचीनी
  24. 1/2 चम्मचगरम मसाला पाउडर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कड़ाई पनीर का मसाला बनाने के लिए एक पैन में काली मिर्च,साबूत धनिया,कश्मीरी लाल मिर्च, जीरा डालकर मध्यम आंच पर हल्का भूनेंगे ओर ठंडा करके पीसकर पाउडर बना लेंगे।

  2. 2

    एक कड़ाई में 1 चम्मच ऑयल डालेंगे उसमे कटी शिमला मिर्च और कटी प्याज़ डालकर 2 मिनट पकाए। पनीर के टुकड़ो को सुन्हेरा तल लें ओर एक प्लेट में निकाल ले।

  3. 3

    उसी कड़ाई में 1 चम्मच ऑयल डाले उसमे लच्छेदार कटी प्याज,ओर लहँसुन अदरक का पेस्ट डालकर हल्का सुन्हेरा भुने फिर कटे टमाटर डालें,काजू डाले और भुने 1 जब टमाटर बिल्कुल गल जाए तो मिश्रण ठंडा करे और पीसकर पेस्ट बनालें।

  4. 4

    कड़ाई में ऑयल गर्म करें,उसमे इलायची, तेज पत्ता,ओर दालचीनी का टुकड़ा डालें, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर डालें और तुरंत पिसा हुआ पेस्ट डालदें। कड़ाई पनीर का मसाला डाले और 2 मिनट भुने। (आवश्यकता अनुसार पानी भी डाल सकते है) शिमला मिर्च,पनीर ओर प्याज़ के चोकोर टुकड़े डालदें।

  5. 5

    जब मसाला भून जाए उसमे भुनी हुई कसूरी मेथी डाले,क्रीम डालें, हरा धनिया और गरम मसाला डालकर 10 सेंकड पकाये ओर गरम गरम परोसें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
पर
New Delhi
happiness is homemadeinstagram- @ektarajput57 ( @cookwithekta )
और पढ़ें

Similar Recipes