डार्क व्हाइट चॉकलेट मोदक (Dark White chocolate modak recipe in Hindi)

Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
Agra

ये बिल्कुल अलग सा मोदक है।खाने में बहुत टेस्टी।

डार्क व्हाइट चॉकलेट मोदक (Dark White chocolate modak recipe in Hindi)

ये बिल्कुल अलग सा मोदक है।खाने में बहुत टेस्टी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० minute
६,८
  1. 1/2 कपडार्क चॉकलेट
  2. 1/2 कपव्हाइट चॉकलेट
  3. 1/4 कपबादाम
  4. 1/4 कपअखरोट
  5. आवश्यकतानुसार किशमिश
  6. आवश्यकतानुसार चीनी

कुकिंग निर्देश

३० minute
  1. 1

    सबसे पहले सभी मेवे को मिक्सी में डाल कर ग्रिंड कर लें।

  2. 2

    फिर उसमे चीनी पाउडर भी मिला लें।

  3. 3

    अब दोनों चॉकलेट को अलग अलग मेल्ट कर ले।

  4. 4

    फिर थोड़ा उसे स्पून से मिला ले अच्छे से।

  5. 5

    फिर मोदक मोल्ड लेे उसे थोड़ा ग्रीस करें।फिर उसमे डार्क चॉकलेट डाले फिर थोड़ा सा स्टफिंग डाले।

  6. 6

    फिर ऊपर से व्हाइट चॉकलेट डाले।फिर थोड़ा टैब करें।फिर किसी बर्तन का सपोर्ट दे कर फ्रीजर में रख दे १० मिनट के लिए।

  7. 7

    फिर निकाल क १ मिनट बाद उसे उन्मोल्ड करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tripti Gautam
Tripti Gautam @TriptiGautam_2487
पर
Agra

Similar Recipes