हिमाचली सिड्डू (Himachali siddu recipe in Hindi)

Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905

#ebook2020
#state6 सिडडू यह हिमाचल का पारंपरिक नाश्ता है। बहुत से लौंग सिडडू को बादाम अखरोट के मेंवे से बनाते हैं। यह खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं। मैं आज उड़द की दाल के सिडडू बना रही हूं।

हिमाचली सिड्डू (Himachali siddu recipe in Hindi)

#ebook2020
#state6 सिडडू यह हिमाचल का पारंपरिक नाश्ता है। बहुत से लौंग सिडडू को बादाम अखरोट के मेंवे से बनाते हैं। यह खाने में बहुत ही अच्छे लगते हैं। मैं आज उड़द की दाल के सिडडू बना रही हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लाेग
  1. 250 ग्रामउडद दाल धुली
  2. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  3. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  5. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  6. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 2 चुटकीहींग
  9. आवश्यकतानुसार हरा धनिया कटा हुआ
  10. 1/2 चम्मच मोटी लाल मिर्च
  11. 2 कटोरीआटा (गूथ ने के सामग्री)
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 चम्मच यीस्ट
  14. 2 चम्मचघी
  15. आवश्यकता अनुसारपानी

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    उडद की दाल को 4 घण्टे पानी में भिगो दे। अच्छी तरह धो कर मिक्सी में पीस ले। एक बर्तन में सारे मसाले निकाल ले ।उसमे पिसी हुई उदत डाल मिला ले।

  2. 2

    एक थाली में आटा ले।उसमे नमक यीस्ट, घी मिलाकर पानी से गूथ ले । और 5 घंटे के लिए गुथ कर गर्म जगह पर रख ले।

  3. 3

    आटे की लोई बना ले पूरी जैसा साइज हो पर मोटा हो उसमें दाल भरें अब गुजिया जैसा बन्द कर दे।

  4. 4

    गैस पर कढ़ाई में पानी भरकर रखें उसके ऊपर छन्नी रखें छन्नी पर घी लगा दे। भरे हुए दाल के सिड्डडू को छन्नी के ऊपर रखें और घी लगा दे फिर प्ले से ढक दे। 20 मिनट तक पकाएं।

  5. 5

    लीजिए आप सभी के लिए हिमाचली सिड्डडू तैयार है घी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chhaya Saxena
Chhaya Saxena @cook_24516905
पर

Similar Recipes