बेसन दही चीला (Besan dahi cheela recipe in Hindi)

Hetal Shah
Hetal Shah @cook_26017963
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 1 बाउल बेसन
  2. 1 बाउल दही
  3. 3 चमचसोजी
  4. 1टमाटर
  5. 1कैप्सिकम
  6. 1प्याज
  7. 2 चमचहरी धनिया
  8. 4-5हरी मिर्च
  9. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. थोड़ी सी हींग
  13. 1/2 बाउल पानी
  14. आवश्यकतानुसार सर्विंग के लिए टोमेटो सॉस,हरे धनिए की चटनी नायलॉन सेव और दही

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    एक बाउल में बेसन, सोजी और दही डाल के बराबर मिक्स करें और 5मिनिट के लिए रख दे अब उसमें टमाटर,प्याज, कैप्सिकम,हरी मिर्च और हरे धनिया को बारीक काट के बेसन में डाल दे अब इस बैटर में काली मिर्च,हल्दी,नमक,हींग डाल कर अच्छी तरह से मिक्स करे अब धीरे धीरे पानी डाल कर पतला बनाए

  2. 2

    अब तवा गरम करें और थोड़ा तेल डाले फिर बेसन के बेटार को गरम तवे पर डाल कर दोनो तरफ पकाकर चिला तियार करे

  3. 3

    अब इस चिला को कट करके हरे धनिए की चटनी, टोमेटो सॉस,दही और नायलॉन सेव से गार्निश करें अब गर्म गर्म ही सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @cook_26017963
पर

Similar Recipes