प्याज पकोड़ा (Pyaz pakoda recipe in Hindi)

Gunjan's Kitchen
Gunjan's Kitchen @Gunjan1997
Mumbai

शाम की चाय का प्याला हो या फिर मेहमानों के लिए झटपट कोई स्नैक्सतैयार करना हों, ऐसे में 'प्याज के पकौड़े' सबसे पहले नम्बर आते है। प्याज पर लिपटा बेसन, तीखें और चटपटे मसालें व चटनी या फिर सॉस के साथ यह हर किसी के आल टाइम फेवरट स्नैक्सहै।
#Sep
#Pyaz

प्याज पकोड़ा (Pyaz pakoda recipe in Hindi)

शाम की चाय का प्याला हो या फिर मेहमानों के लिए झटपट कोई स्नैक्सतैयार करना हों, ऐसे में 'प्याज के पकौड़े' सबसे पहले नम्बर आते है। प्याज पर लिपटा बेसन, तीखें और चटपटे मसालें व चटनी या फिर सॉस के साथ यह हर किसी के आल टाइम फेवरट स्नैक्सहै।
#Sep
#Pyaz

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 2प्याज(छिले हुए)
  2. 1/4 बाउलबेसन
  3. 1 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च का पाउडर
  4. 1 टेबिल स्पूनचावल का आटा
  5. 3/4 कपहरा धनिया(कटा हुआ)
  6. 1/4 टी स्पूनहींग
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1/2 कपपानी
  9. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    .दो प्याज़ लेकर, ऊपर और नीचे का हिस्सा काट लें।

  2. 2

    प्याज को छील लें और ऊपरी सख्त हिस्सा कांट लें और सा​थ ही साथ ध्यान रहें कि प्याज़ पर किसी तरह का कोई काला धब्बा न लगा रह जाए।

  3. 3

    अब प्याज़ को दो टूकड़ों में कांट कर आधा-आधा कर लें।

  4. 4

    इन्हें पतले और लम्बें टूकड़ों में कांट लें।

  5. 5

    इन्हें एक मिक्सिंग बाउल में निकाल लें।

  6. 6

    अब इनकी लेयर्स निकाल लें।

  7. 7

    फिर इसी मिक्सिंग बाउल में बेसन ले लें।

  8. 8

    इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर और चावल का आटा डालें।

  9. 9

    अबहींग, नमक और कटा हुआ हरा धनिया डाल लें।

  10. 10

    इन सभी को अच्छे से मिक्स करें।

  11. 11

    अब धीरे-धीरे पानी डालकर, एक गाढ़ा घोल बना लें।

  12. 12

    फिर एक छोटे पैन में 2 टेबिल स्पून तेल गर्म करें।

  13. 13

    तेल को लगभग 2 मिनिट तक गर्म करें।

  14. 14

    अब इसे बैटर में डालकर अच्छे से मिक्स करें।

  15. 15

    एक पैन में धीमी आंच पर तलने के लिए तेल गर्म करें।

  16. 16

    तेल गर्म हुआ है या नहीं यह जांचने के लिए, थोड़ा सा घोल तेल में डालकर देखें।

  17. 17

    अगर घोल डालने पर, बबल्स बन रहें है तो, तेल पकौड़े तलने के लिए बिलकुल तैयार हो चुका है।

  18. 18

    अपने हाथों की मदद से, एक एक कर पकौड़े बना कर तेल में डालते जाएं।

  19. 19

    2 मिनिट तक मध्यम आंच पर इन्हें तलें।

  20. 20

    फिर ध्यान से साइड बदलें और दूसरी ओर से पकने दें।

  21. 21

    इन्हें जब तक तले, जब तक कि यह दोनों ओर से गोल्डन ब्राउन न हो जाए।

  22. 22

    तेल से निकालकर, इन्हें गर्मा-गर्म परोसे पुदीना चटनी के साथ |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gunjan's Kitchen
Gunjan's Kitchen @Gunjan1997
पर
Mumbai

Similar Recipes