मुठिया ( Muthia recipe in Hindi)

Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654

#ebook2020#state7
गुजरात के मशहूर व्यंजनों में शामिल मुठिया नाश्ते के लिए बहुत ही बेहतरीन स्नैक्स है इसमें तेल भी बहुत कम लगता है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।

मुठिया ( Muthia recipe in Hindi)

#ebook2020#state7
गुजरात के मशहूर व्यंजनों में शामिल मुठिया नाश्ते के लिए बहुत ही बेहतरीन स्नैक्स है इसमें तेल भी बहुत कम लगता है और यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
5-6 लोग
  1. 2 कपगेहूं का आटा
  2. 1/2 कपबेसन
  3. 1 1/2 कपलौकी (कद्दू कस की हुई)
  4. 2 चम्मचतेल
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1 चम्मचशक्कर
  8. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचनामक / स्वदानुसार
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चुटकीहींग
  12. तड़के के लिए :-
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  15. 2-3 चम्मचसफ़ेद तिल
  16. 2 चम्मचतेल
  17. 10-12करी पत्ते

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    एक कटोरे में आटा,बेसन,हल्दी,लाल मिर्च,धनिया पाउडर,गरम मसाला, नामक,शक्कर, बेकिंग सोडा, हींग,तेल डालकर मिक्स कर दे फिर उसमें लौकी को डालकर मिक्स कर ले अगर ज़रूरत लगे तो पानी डाले नही तो ऐसे ही आटा लगा ले।

  2. 2

    स्टीमर को गैस पर गरम करने रख दे और तैयार आटे से मुठिया तैयार करके स्टीमर में रख के २५-३० मिनट तक धीमी गैस पर स्टीम कर ले।

  3. 3

    स्टीम होने के बाद मुठिया को ठंडा करके काट ले और एक पैन में तेल डाककर गरम कर ले उसमें राई,तिल, करी पत्ता फिर उसमें मुठिया को डालकर हल्का भून ले और गरम गर्म सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Akanksha Verma
Akanksha Verma @cook_23916654
पर

Similar Recipes