कश्मीरी पुलाव (Kashmiri Pualo recipe in Hindi)

Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726

#ebook2020
#state8
कश्मीरी फ़ूड बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार होता है। इसे बनाना उतना ही आसान भी है।। जी हां हम बात कर रहे है "कश्मीरी पुलाव" की।
जो बासमिती चावल,साबुत मसालों का फ्लेवर,ड्राई फ्रूट्स का टेस्ट,केसर का स्वाद,कलरफुल फलो का रंग वाले इस पुलाव को अमूमन त्योहारों और शादियों के अवसर पर बनाया जाता है।
अगर आप अपने मेहमान को कुछ जायकेदार और राजशाही खिलाना चाहते है तो इस कश्मीरी पुलाव को बनाए। ये छोटो से लेकर बड़े तक को बहुत पसंद आते है।
मैंने पुलाव के साथ मेरी कश्मीर की याद शिकारा को भी मैन पिक में हमेशा के लिए कैद कर लिया है।
मेरे द्वारा बताई गई उस लाजवाब और स्वादिष्ट रेसिपी को घर पर बनाए।
अगर आपने एक बार बना लिया तो मुझे यकीन है की आप बार बार बनाएंगे।

कश्मीरी पुलाव (Kashmiri Pualo recipe in Hindi)

#ebook2020
#state8
कश्मीरी फ़ूड बहुत ही स्वादिष्ट और जायकेदार होता है। इसे बनाना उतना ही आसान भी है।। जी हां हम बात कर रहे है "कश्मीरी पुलाव" की।
जो बासमिती चावल,साबुत मसालों का फ्लेवर,ड्राई फ्रूट्स का टेस्ट,केसर का स्वाद,कलरफुल फलो का रंग वाले इस पुलाव को अमूमन त्योहारों और शादियों के अवसर पर बनाया जाता है।
अगर आप अपने मेहमान को कुछ जायकेदार और राजशाही खिलाना चाहते है तो इस कश्मीरी पुलाव को बनाए। ये छोटो से लेकर बड़े तक को बहुत पसंद आते है।
मैंने पुलाव के साथ मेरी कश्मीर की याद शिकारा को भी मैन पिक में हमेशा के लिए कैद कर लिया है।
मेरे द्वारा बताई गई उस लाजवाब और स्वादिष्ट रेसिपी को घर पर बनाए।
अगर आपने एक बार बना लिया तो मुझे यकीन है की आप बार बार बनाएंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

पैंतीस मिनेट
चार
  1. 1.5 कपबासमती चावल
  2. 2.5 कपपानी
  3. 4प्याज़ लंबी पतली कटी हुई
  4. 1/2 कपफ्रोज़न मटर
  5. 1सेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  6. 1अनार के दाने
  7. 2लौंग
  8. 4साबुत काली मिर्च
  9. 2हरीइलायची
  10. 1तेजपत्ता
  11. 1 इंचदालचीनी का टुकड़ा
  12. 1 टीस्पूनसाबुत जीरा
  13. 1बड़ी इलायची
  14. 8-10केसर के धागे
  15. 3/4 कपमिल्क
  16. 2 बड़े चम्मचघी (चावल पकाने के लिए)
  17. 2 बड़े चम्मचघी (ड्राई फ्रूट्स और प्याज़ भुनने के लिए)
  18. स्वादानुसारनमक
  19. स्वादानुसारड्राई फ्रूट्स (काजू,बादाम,किशमिश)

कुकिंग निर्देश

पैंतीस मिनेट
  1. 1

    कश्मीरी पुलाव बनाने के लिए सबसे पहले चावल को धोकर आधे घंटे के लिए भिगो दें। उसके बाद छलनी में पसा दे। और दूसरी तरफ चित्र के अनुसार सभी तैयारी कर लें।

  2. 2

    अब एक कुकर में दो चम्मच घी डालकर उसमे जीरा,दालचीनी,लौंग,साबुत काली मिर्च तेजपत्ता,हरीइलायची व बड़ी इलायची को डालकर हल्का सा भूनें। फिर इसमे चावल,केसर वाला दूध और आधा कप दूध को डालकर मिक्स कर ले। अब इसमें मटर,नमक और पानी को डालकर उबाल आने दे। उबाल आने के बाद कुकर का ढक्कन लगाकर दो सिटी फूल फ्लैम पर लगाए और गैस बंद कर दे। व कुकर का प्रेशर निकलने दे।

  3. 3

    चित्र के अनुसार एक पैन ले। उसमे 2 बड़े चम्मच घी डालकर एक एक करके सभी ड्राई फ्रूट्स को शेल्लो फ्राई कर ले। और फिर उसी पेन में प्याज़ को भी चित्र के अनुसार डार्क ब्राउन होने तक फ्राई कर ले। इसी घी में सब कुछ फ्राई हो जाएगा।

  4. 4

    अब कुकर का ढक्कन खोले । और चावल को एक सर्विंग प्लेट में हुए निकाल कर उसमे फ्राई करी हुई प्याज़,ड्राई फ्रूट्स,अनार और सेब को डालकर मिक्स कर ले। और गरम गरम सर्व करें।

  5. 5

    आपका स्वादिष्ट कश्मीरी पुलाव तैयार है। गरम गरम सर्व करें।

  6. 6
  7. 7

    नोट - वैसे तो कश्मीरी पुलाव को कढ़ाई में ढककर पकाया जाता है। लेकिन मैंने इसे कुकर ने बनाया है। और ये पुलाव का एक एक दाना खिला हुआ बना है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Prachi Mayank Mittal
Prachi Mayank Mittal @cook_23871726
पर

Similar Recipes