कश्मीरी पुलाव (kashmiri pulao recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ebook2020
#state8
कश्मीरी वादियों का मजा लेना। और वहां के पकवान ,सेव के पेड़ ,हरियाली का आनंद लेना ।एक सपने देखने जैसा है।एक बार वहा जाने का ख़्वाब है।वहां के पकवानों में से एक कश्मीरी पुलाव है।जो इंडिया के हर प्रान्त में प्रचलित है।मैंने भी पहली बार ही बनाया है ।

कश्मीरी पुलाव (kashmiri pulao recipe in Hindi)

#ebook2020
#state8
कश्मीरी वादियों का मजा लेना। और वहां के पकवान ,सेव के पेड़ ,हरियाली का आनंद लेना ।एक सपने देखने जैसा है।एक बार वहा जाने का ख़्वाब है।वहां के पकवानों में से एक कश्मीरी पुलाव है।जो इंडिया के हर प्रान्त में प्रचलित है।मैंने भी पहली बार ही बनाया है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 सर्विंग
  1. 2 कपचावल
  2. 2 चम्मच घी
  3. 8-10काजू
  4. 8-10क्रेनबेरी
  5. 8-10बादाम
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1तेज़ पत्ता
  8. 1 दालचीनी का टुकड़ा
  9. 2-3लौंग
  10. 2छोटी इलायची
  11. 4-5साबुत काली मिर्च
  12. 1/2 चम्मच सौंफ़
  13. 1/4मटर उबले हुए
  14. 1/4 कपकॉर्न
  15. 1 चम्मच अदरक लहसुन की पेस्ट
  16. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. स्वादनुसारनमक
  18. 2 चम्मचमिल्क में केसर के रेशे भीगये हुए
  19. 1/4 कपहरा धनिया बारीक कटा हुआ
  20. 2प्याज़ पतले स्लाइस में कटे हुए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    कड़ाई में घी डालकर गैस पर गरम करने रखे।अब काजू,बादाम,क्रेनबेरी डालकर सुनहरा होने तक तल लें।

  2. 2
  3. 3

    सुनहरा होने पर प्लेट में निकाल ले।अब उसी कढ़ाई में लौंग,दालचीनी, काली मिर्च, तेज पत्ता, जीरा,इलायची, सौंफ डालकर भून लें।

  4. 4
  5. 5

    सूखे मसाले भून जाने पर प्याज़ डाले।प्याज़ को तब तक भूने जब तक उसका कलर सुनहरा नही हो जाता।

  6. 6

    अब अदरकलहसुन की पेस्ट डालकर भुने।अब नमक,लाल मिर्च पाउडर डालें।अब चावल को पानी से धोकर डाले।

  7. 7

    2 मिनट चावल को भुने।अब तले हुए ड्राई फ्रूट्स डाले।अब चार कप पानी,केसर का मिल्क डाले।एक उबाल आने पर तेज आंच पर पकाये।कॉर्न,मटर भी डाल दे।

  8. 8

    उबाल आने के बाद 7 से 8 मिनट के लिए मीडियम आंच पर पकाये।

  9. 9

    कश्मीरी पुलाव बनकर तैयार है आप हरा धनिया, अनार,सेव के साथ गार्निश करे।ड्राई फ्रूट्सभी ऊपर से डाले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes