कड़ाई पनीर (Kadai paneer recipe in Hindi)

Sunita Jindal
Sunita Jindal @cook_26231538
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 400 ग्रामपनीर
  2. 3प्याज छोटे काटे हुए
  3. 5टमाटर काटे हुए
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन की पेशट
  5. मसाले
  6. 2 चम्मचसाबबुत धनिया
  7. 3लौंग
  8. 3छोटी इलायची
  9. 1/2 चम्मचसाबुत काली मिर्च
  10. 3साबुत लाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचफीकी सोमफ
  12. 1 छोटाटुकड़ा दाल चीनी
  13. 1प्याज के चोरस टुकड़े
  14. 1शिमला मिर्च के चोरस टुकड़े
  15. 1टमाटर चोरस टुकड़ों में कटा हुआ
  16. 1 कपदूध
  17. 1 चम्मचफ़्रेश क्रीम
  18. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  19. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  20. 1/2 चम्मचहल्दी
  21. 1 चम्मचनमक
  22. 2 चम्मचकसूरी मेथी
  23. 2 बड़े चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को क्यूब शेप में काट लें,इसके बाद शिमला मिर्च को भी छोटे टुकड़ों में काट लें, एक बर्तन में एक कप पानी में टमाटर डालकर 4-5 मिनट तक उबाल लें,इसके बाद टमाटर को निकाल इनका छिलका उतार कर काट लें.

  2. 2

    अब एक पैन या बर्तन में तेल डालकर मीडियम आंच पर गरम होने के लिए रखें, जब तेल गरम हो जाए तो इसमें जीरा डालकर तड़काएं, जीरा डालने के बाद इसमें अदरक और लहसुन डालें. आंच धीमी करके एक मिनट तक भूनें, इसके बाद इसमें, टमाटर,प्याज़,हरी मिर्च डालकर तेज आंच पर 2 मिनट तक भूनें.

  3. 3

    मसाला पकने के बाद इसमें धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर 1 मिनट तक और भूनें, भूनने के बाद इसे 1 मिनट तक ढककर पकाइए. ऐसा करने मसालों की खुशबू इसमें फैल जाएगी. आंच धीमी रखें.

  4. 4

    फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दे और ठंडा होने बाद इस सामग्री को मिक्सी मे पिस ले। फिर इस ग्रेवी को पेन मे डाले और पकने के बाद इसमे शिमला मिर्च डालकर 2 मिनट तक पकाने के बाद ग्रेवी में पनीर के टुकड़े डाल दीजिए. 2-3 मिनट तक चलाते हुए पकाएं, इसके बाद ग्रेवी में कड़ाही पनीर मसाला, गरम मसाला और कसूरी मेथी डालकर अच्छी तरह मिला लें,2 मिनट तक चलाते हुए पकाने के बाद आंच बंद कर दें.

  5. 5

    धनियापत्ती डालकर कुछ देर के लिए ढक दें,तैयार कड़ाही पनीर को नान, तंदूरी रोटी या फिर तवा रोटी के साथ खाएं और खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sunita Jindal
Sunita Jindal @cook_26231538
पर

Similar Recipes