बैंगन की सब्जी (baingan ki sabzi reicpe in Hindi)

neha userthe
neha userthe @cook_26215135

#sep#Tamatar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
2 लोगों
  1. 2-3भटे मीडियम साइज के
  2. 3-4काली मिर्च के दाने
  3. 8-10मूंगफली के दाने
  4. 1-2टमाटर
  5. 1/2 चम्मचजीरा
  6. 1/2 चम्मचखड़ा धनिया
  7. 3-4साबुत लाल मिर्च
  8. 1/2 चम्मचकसूरी मेथी
  9. 1तेजपत्ता
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 3-4प्याज
  12. 1 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  13. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 2 बड़े चम्मचतेल
  17. 1 छोटी चम्मचराई के दाने

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाई ले अब कड़ाई में जीरा,काली मिर्च,मूंगफली के दाने,खड़ा धनिया,साबुत लाल मिर्च डालकर सभी सामग्री को हल्का सा भून लीजिए और हल्का ठंडा होने के बाद उसे मिक्सी मैं पीस लीजिए और अलग रख लीजिए

  2. 2

    आप कड़ाई में तेल डालिए जब तेल गरम हो जाए उसमें थोड़ा जीरा राई तेजपत्ता लहसुन अदरक का पेस्ट और प्याज़ हल्का ब्राउन होने तक पका लीजिए अब भटे डाल दीजिए और दोहै पकने दीजिये यदि आपके पास हरे मटर है तो आप वह भी डाल सकते हैं और नहीं है तो कोई बात नहीं

  3. 3

    जब भटे थोड़े पक जाए तो अब उसमें नमक धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डाल कर थोड़ा पका लीजिए अब हमने जो टमाटर काट के रखा हुआ है उसे डाल दें टमाटर पक जाए तब उसमें जो हमने सूखे मसाले मिक्सी में पीस के रखे हुए हैं उन्हें अभी डाल कर 5 मिनट के लिए धीमी आज मैं पका लें

  4. 4

    अब गरम मसाला कसूरी मेथी हरा धनिया डाल कर 5 मिनट ढककर लीजिए यदि आपको पानी वाली सब्जी खाना है तो पानी भी आप इसमें डाल सकते हैं मैं तो अभी सूखी सब्जी बना रही हूं लीजिए आपकी गरमा गरम भटे की सब्जी रेडी है

  5. 5

    आप इसे पराठे यह रोटी के साथ सर्व कर सकते हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
neha userthe
neha userthe @cook_26215135
पर

Similar Recipes