मसाला उत्तपम (masala uttapam recipe in Hindi)

Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
Coimbatore
शेयर कीजिए

सामग्री

15_20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1पैकेट डोसा बैटर
  2. 1 चम्मचनमक
  3. 1 छोटा चम्मचतेल
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 1गाजर बारीक कटा हुआ
  6. 1/2 कपबारीक कटी हुई पत्तागोभी
  7. 1/2 कपकॉर्न(भुट्टा)
  8. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च डालकर
  9. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. आवश्यकता अनुसार हरा धनिया, कड़ी पत्ता सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

15_20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम सारी सब्जियां को धोकर बारीक काट लेंगे।

  2. 2

    फिर तवा गरम करके उसमे एक छोटा चम्मच तेल डालने के बाद एक छोटा चम्मच डोसा बैटर डालेंगे।

  3. 3

    इसके बाद इसके ऊपर नमक, काली मिर्च डालकर, लाल मिर्च पाउडर, सारी कटी हुई सब्जिया, कॉर्न डाल देंगे।

  4. 4

    फिर उत्तपम को पलट कर दूसरी तरफ भी पका लेंगे। फिर गैस बंद कर देंगे।

  5. 5

    मसाला उत्तपम तैयार है। इसे हम हरा धनिया डाल कर सर्व करेंगे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sadhana Parihar
Sadhana Parihar @sadhanacooking123
पर
Coimbatore

Similar Recipes