सामग्री

25 मिनट
2 लोग
  1. 2कश्मीरी सेव,500ग्राम टमाटर, 1" अदरक,4_5हरी मिर्च, 2चमच कटा
  2. हुआ धनिया पत्ति,
  3. 1 चमचकिचन किंग मसाला,
  4. दालचीनी पाउडर

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक कढाई मे दो चम्मच बटर डाले। टमाटर के छोटे पीस काटकर डाले, अदरक, हरी मिर्च डालकर 3_4 मिनट तक भुने

  2. 2

    टमाटर नरम हो जाने पर सब मसाला डाले

  3. 3

    1/2 कप पानी डालकर 4_5मिनट तक पकाये।

  4. 4
  5. 5

    मिश्रण ठंडा हो जाने पर मिक्सी में पीस ले.

  6. 6

    सेव को छिलकर छोटे टुकड़ों में काट ले

  7. 7

    एक कढ़ाई में बटर डाले और पीसी हुई ग्रेवी डाले. अब सेव के टुकड़े डाल दे..

  8. 8

    जरूरत के अनुसार पानी डालकर 5मिनट और पकाये।

  9. 9

    ग्रेवी गाढी हो जाने पर गैस बंद करे । धनिया पत्ति से सजाकर गरमागरम सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

द्वारा लिखी

Sangeeta Daga
Sangeeta Daga @cook_17379897
पर

Similar Recipes