मखनी दाल,लच्छा पराठा (makhani dal, laccha paratha recipe in Hindi)

priyanka Shrivastava (Kayasth)
priyanka Shrivastava (Kayasth) @cookwdesi2616
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)

#GA4
#week1
#punjabi
मखनी दाल पंजाबी भोजन थाली की शान होती हैं,मखनी दाल सभी ने बनाई होगी, तो हम भी लेकर आये हैं पंजाब की प्रसिद्ध थाली(दाल मखनी,जीरा राइस,लच्छा पराठा )बटर से भरपुर।

मखनी दाल,लच्छा पराठा (makhani dal, laccha paratha recipe in Hindi)

#GA4
#week1
#punjabi
मखनी दाल पंजाबी भोजन थाली की शान होती हैं,मखनी दाल सभी ने बनाई होगी, तो हम भी लेकर आये हैं पंजाब की प्रसिद्ध थाली(दाल मखनी,जीरा राइस,लच्छा पराठा )बटर से भरपुर।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4घन्टे+30 मिनट
  1. 1 कपसाबुत उड़द दाल
  2. 1/2 कपराजमा
  3. 3-4- टमाटर
  4. 2- प्याज
  5. 1- इंच अदरक का टुकडा
  6. 4-6- लहसुन की कली
  7. स्वादानुसारलाल मिर्च पाउडर-
  8. स्वादानुसारधनिया पाउडर -
  9. स्वादानुसारगरम मसाला -
  10. 1- छोटा चम्मच जीरा
  11. 1-लौंग, काली मिर्च
  12. आवश्कता अनुसारक्रीम- मक्खन-
  13. - कप दूध
  14. स्वादानुसारनमक -
  15. 1- बड़ा चम्मच सरसों का तेल
  16. आवश्कता अनुसारहरा धनिया - गर्निश के लिए
  17. लच्छा पराठा के लिये-
  18. 1/2 कप मैदा
  19. 1/2कप - आटा
  20. आवश्यकतानुसारघी या बटर

कुकिंग निर्देश

4घन्टे+30 मिनट
  1. 1

    उड़द और राजमा को साफ कर धोकर 4से5 घंटे भिगो कर रखें,4 5 घंटा भीगने पर फुलेगा

  2. 2

    फूलने पर धोकर कुकर में डाले और उसमें स्वादानुसार नमक डाले ढक्कन लगाकर उसमें 5से7 सीटी लगाएं,ओर देखे पक गया हैं, फिर उसको घोटे ब्लंडर से या मेशर से घोटने पर गाढ़ा होगा,फिर उसमें 1कप दूध डाले।

  3. 3

    दाल फ्र्य के लिये कढ़ाई लें उसमें एक बड़ा चमच सरसों का तेल डाले ओर गरम करे, तेल गरम होने पर उसमें हींग,जीरा अदरक,हरी मिर्च डाले ओर भुने,फीर उसमें प्याज़ डालकर सुनहरा होने तक पकाए।

  4. 4

    प्याज पकने पर मसाले डाले लाल मिर्च धनिया पाउडर, हल्का पानी डालकर मसाला पकये,मसाला पकने पर टमाटर डाले और टमाटर को पकये,जब वो गल ना जाये

  5. 5

    टमाटर के गल्ने पर उसमें गरम मसाला डाले और कुछ देर बाद दाल डाले,दाल को अच्छी तरह चलाते हुये पकये, फिर उसमें मक्खन डाले धोड़ा पकये फिर बऊल में निकाले और परोसे,हमारी मखनी दाल तैयार हैं ।

  6. 6

    लच्छा पराठा के मैदा ओर आटा को मिक्स करे ओर उसमें 2 चम्मच घी डालकर आटा गुथे, फिर आटे को आधा घंटा रखें,फिर आटे की लोई बना कर, उसमें धनिया,लहसुन डालकर,लोई बनाएं,

  7. 7

    लोई बनकर,सूखा आटा लगाकर,पतला बेले,बेल्ने के बाद उसपर घी लगाएं, और पतली पट्टी काटलें,फिर चाकू की सहायता से सारी पट्टी एक तरफ करे,उसकी लम्बी लेयर की हल्के हाथो से मोडते हुयें लोई बनाकर कर,सूखा आटा लगा कर हाथो से बेले या बड़ा कर।

  8. 8

    फिर तवे पर डाले ओर थीमी आँच पर सेके दोनों तरफ घी लगा कर सेके,ओर देखिये हमारा लच्छा पराठा भी तैयार हैं। हमारी दाल मखनी,लच्छा पराठा,जीरा राइस की थाली तैयार हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
priyanka Shrivastava (Kayasth)
पर
झीलों की नागरी उदयपुर(राजस्थान)
मैं होम मेकर हूँ,आई लव कुकिंग❤ हमे खाना बनाना और खिलाना बहुत पसंद हैं।
और पढ़ें

कमैंट्स (6)

Similar Recipes