दाल मक्खनी (dal makhani reicpe in Hindi)

Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan

#dd1 दाल मखनी खाने में बेहद टेस्टी लगती है। और आपको जानकर खुशी होगी कि ये बनाने में भी बेहद आसान होती है। इसीलिए दाल के शौकीन लोगों को दाल मखनी बहुत पसन्द आती है और दाल मक्खनी पंजाबी डिश है ।

दाल मक्खनी (dal makhani reicpe in Hindi)

#dd1 दाल मखनी खाने में बेहद टेस्टी लगती है। और आपको जानकर खुशी होगी कि ये बनाने में भी बेहद आसान होती है। इसीलिए दाल के शौकीन लोगों को दाल मखनी बहुत पसन्द आती है और दाल मक्खनी पंजाबी डिश है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 0 मिनट
चार सर्विंग
  1. 1 कप,साबुत उड़द
  2. 1/4 कप,चना दाल
  3. 1/4 कप,राजमा
  4. 2-3टमाटर कटे या पिसे
  5. 1प्याज
  6. 2लहसुन कलियां,
  7. 1अदरक बड़ा टुकड़ा,
  8. 2 बड़े चम्मच,फ्रेश क्रीम
  9. 2 छोटे चम्मच,धनिया पाउडर
  10. 2 छोटा चम्मच,जीरा
  11. 2 छोटे चम्मच,बटर
  12. 2 बड़ा चम्मच,तेल
  13. 1 छोटा चम्मच,गरम मसाला
  14. 1 छोटाचम्मच,हल्दी पाउडर
  15. 1/2 चम्मच,लाल मिर्च पाउडर -
  16. 1 छोटा चममच,हरी धनिया -
  17. स्वादानुसार।नमक
  18. 1दालचीनी का टुकड़ा
  19. 2 बड़ी इलायची

कुकिंग निर्देश

4 0 मिनट
  1. 1

    दाल मखनी बनाने की विधि :
    दाल मखनी तैयार करने के लिये सबसे पहले उड़द की दाल, चना दाल और राजमा को 3 से 4 घंटे केलिये भिगो दे राजमा को कम से कम 6 से
    8 घंटे के लिये भिगो दें। अब तीनो को कूकर में उबाल लें। उबलते समय दालचीनी का एक टुकड़ा और दो बड़ी इलायची डालें। जब तक दालें उबल रही हैं, हरी मिर्च, टमाटर और प्याज़ को बारीक काट लें। लहसुन और अदरक को कूट लें और क्रीम को फेंट लें।

  2. 2

    अब एक फ्राई पैन में तेल गर्म करें। तेल गरम होने पर उसमें जीरे का छौंक लगाएं। इसके बाद प्याज, अदरक, लहसुन डालें और सुनहरा होने तक भूनें। अब कटे हुए टमाटर डालें । (टमाटर को पीसकर भी डाल सकते हैं।) और उनके गलने तक पकाएं। टमाटर के गल जाने पर सारे पाउडर मसाले डाल दें और तेल छोड़ने तक भूनें।

  3. 3

    तेल छोड़ने पर पैन को आंच से उतारकर नीचे रख लें। अब पैन में उबली हुई दाल व राजमा मिला दें। साथ में फ्रेश क्रीम, बटर मिलाकर अच्छे से मिला दें। अच्छे से घोट दे ।
    अब दाल मखनी को फिर से 5 मिनट पका ले । हो गयी है। आपकी मखनी दाल तैयार है। बस अब मक्खन और थोड़ी सी फ्रश क्रीम और हरी धनिया से गार्निश करें और गर्मा-गरम रोटियों के साथ या नान के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @poonamkepakwaan
पर

Similar Recipes